'ये हैरेसमेंट है...' Hrithik Roshan के छोटे बेटे का पीछा करते नजर आए पैप्स, परेशान हो गया बच्चा
बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन के बेटे ऋदान रोशन बुधवार को मुंबई में स्पॉट हुए। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऋदान पैप्स को देखकर भागते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं फैंस ने भी उनकी काफी आलोचना की है। दरअसल पैपराजी कैमरा लेकर उनका पीछा करते दिखे और ऋदान बेहद डरे और परेशान नजर आए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान दो बेटों, रेहान और ऋदान के माता-पिता हैं। बड़े बेटे की उम्र 19 साल है जबकि छोटा बेटा 17 साल का है। एक्टर के दोनों बच्चे मीडिया में बहुत कम ही दिखाई देते हैं। बीते दिनों ऋतिक के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें उनकी तुलना हॉलीवुड एक्टर्स से की गई।
हालांकि अभी उनके बेटे ऋदान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जोकि बेहद चौंकाने वाला है। फैंस पैप्स के इस रवैया से काफी नाराज भी हैं।
पैप्स को देखकर भागने लगे ऋदान
एक वायरल वीडियो में,पैपराजी ऋदान का पीछा करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जब वह उन्हें देखकर डर के भाग जाता है। ऋदान अपनी कार में बैठ जाता है और उनके चेहरे पर काफी परेशानी वाले भाव दिखे। सबसे गलत बात ये रही कि इसके बावजूद पैप्स ने कैमरा बंद नहीं किया और बराबर शूट करते रहे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे ऋतिक के छोटे बेटे फोटोग्राफरों से असहज महसूस करते हैं और उन्हें देखते ही भाग जाते हैं।
यह भी पढ़ें- War 2: ऋतिक रोशन-कियारा आडवाणी के गाने पर झूमे पापा राकेश, स्टेप्स देख यूजर्स बोले- बापू का स्वैग अलग है
View this post on Instagram
फैंस ने पैप्स पर निकाला अपना गुस्सा
वीडियो सामने आते ही,नेटिजन्स पैपराजी की कड़ी आलोचना करने लगे और कहा कि इन लोगों ने 17 साल के लड़के का पीछा करके सारी हदें पार कर दी हैं। एक यूजर ने लिखा,"पुलिस को इसकी सूचना देनी चाहिए किसी नाबालिग का पीछा करना कितना गलत काम है।" जबकि एक अन्य ने टिप्पणी कहा,"बेचारा बच्चा। मुझे याद है कि नाबालिग होने के बावजूद इंटरनेट पर उसकी शक्ल-सूरत को लेकर कितनी अजीबोगरीब टिप्पणियां की गई थीं। यह एक तरीके का हैरेसमेंट है।"
View this post on Instagram
पैप्स कल्चर पर फिर उठे सवाल
एक यूजर ने लिखा," पहले मैं इन पेजों को फॉलो करती थी जब ये वाकई किसी सेलेब्रिटी को स्पॉट करते थे। लेकिन मैंने इन्हें सालों पहले अनफॉलो कर दिया क्योंकि अब ये फालतू का काम कर रहे हैं।" इस घटना ने एक बार फिर भारत में भारत में पैप्स कल्चर पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।