Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टारडम को लेकर ऋतिक रोशन ने साझा किए अपने विचार, बोले- 'मुझे ये गिफ्ट में मिला है'

    By Nitin YadavEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Sat, 31 Dec 2022 10:54 PM (IST)

    Hrithik Roshan on stardom ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फाइटर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अब उन्होंने अपने स्टारडम को लेकर बड़ी बात बोली और कहा है कि स्टार होना एक बोझ है जिस वह ढो रहे हैं।

    Hero Image
    Hrithik Roshan shared his thoughts about stardom.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Hrithik Roshan on stardom: 2000 में रिलीज हुई फिल्म कहो ना प्यार से बतौर एक्टर डेब्यू करने के बाद ऋतिक रोशन रातोंरात स्टार बना और उन्होंने फिर कभी पीछे मुड कर नहीं देखा। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि जब एक अभिनेता के रूप में उनकी तारीफ होती है तो अच्छा लगाता है, लेकिन स्टार होने के नाते लोगों की उम्मीदें एक बोझ की तरह लगती हैं।    

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋतिक रोशन ने Galatta Plus को दिए इंटरव्यू के अनुसार जब उनसे पूछा गया कि उन्हें लोगों से एक अच्छा अभिनेता सुनना कैसा लगाता है। इसका जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा- जब कोई मुझे एक अच्छा अभिनेता और एक अभिनेता के रूप में मेरी बात करता है तो मुझे काफी सुरक्षित के साथ-साथ अच्छा लगाता है।  

    उन्होंने आगे कहा- यह सभी के लिए सच नहीं है, लेकिन ये मूल रूप से दिखाता है कि मैं सच में काफी कंफर्टेबल, शांत, सहज हूं और अभिनेता नाते मेरी जवाब देही पहले मेरे लिए है। मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं, मुझे गलत मत समझिए, स्टारडम वो चीज है जिसे मैं खुद संजोता हूं। मुझे पता है कि यह मुझे गिफ्ट में मिला है, लेकिन यह एक बोझ है जिसे मैं ढोता हूं और मुझे इस बनाए रखने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी, क्योंकि मैं लोगों के बीच रहना चाहता हूं और मैं इसमें आगे बढ़ाना चाहता हूं, लेकिन ये एक यात्रा है। एक अभिनेता के रूप में जब कोई उम्मीदें नहीं होती तो मैं बहुत सुकून महसूस करता हूं।

    ऋतिक रोशन का वर्कफ्रंट

    बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो इन दिनों सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म फिल्म फाइटर की शूटिंग को लेकर सुर्खियों में हैं। अभिनेता बीते दिनों ही अपनी इस फिल्म के पहले असम शेड्यूल की शूटिंग कर लौटे हैं, जहां उन्होंने अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म के अहम हिस्से को शूट किया है।

    ऐसी होगी फाइटर की कहानी

    इस फिल्म में ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण लीड किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। इस एक्शन ड्रामा फिल्म में दीपिका और ऋतिक रोशन भारतीय वायु सेना के पायलट की भूमिका में नजर आने वाले हैं तो अनिल कपूर वॉर स्टार के संरक्षक की जिम्मेदारी निभाते हुए दिखेंगे। उनकी ये फिल्म साल 2024 में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: Suhana Khan New Photos: सुहाना खान ने छोटे भाई अबराम संग उठाया 2022 का आखिरी सनसेट का लुत्फ, देखें तस्वीरें