Suhana Khan New Photos: सुहाना खान ने छोटे भाई अबराम संग उठाया 2022 का आखिरी सनसेट का लुत्फ, देखें तस्वीरें
Suhana Khan New Photos सुहाना खान ने साल 2022 की अपनी आखिरी शाम की झलक अपने चाहने वालों के साथ साझा की है जिसमें वो अपने छोटे भाई अबराम के साथ समुंद्र किनारे सनसेट का लुत्फ उठा रही हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन।Suhana Khan New Photos: शाह रुख खान की लाड़ली सुहाना खान सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहती हैं वो अक्सर अपनी तस्वीर और वीडियो साझा कर अपने चाहने वालों को ट्रीट देती रहती हैं। अब उन्होंने साल 2022 के अपनी आखिरी शाम की झलक साझा की है, जिसमें वो अपने छोटे भाई अबराम से साथ चिल करती हुई दिख रही हैं।
इन तस्वीरें में सुहाना, अबराम के साथ समुंद्र किनारे मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। अपनी इन तस्वीरों को सुहाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सुहाना ढलते हुई सूर्य की रोशनी के आगे समुद्र किनारे बैठी हुई हैं, जबकि अबराम अपनी बड़ी बहन की और दौड़ लगाते हुए उन्हें हग कर रहे हैं। वहीं, कैमरा मैन ने इस प्यार भरे पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया।
इन फोटोज को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर शाह रुख की लाड़ली ने कैप्शन के बजाए एक हार्ट इमोजी का इस्तेमाल किया है।
यहां देखें तस्वीरें
द आर्चीज से करेंगी डेब्यू
आपको बता दें, सुहाना खान जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म में वोवेरोनिका लोज, जबकि खुशी कपूर बेट्टी कपूर की भूमिका में नजर आने वाली हैं। तो अगस्त्य नंदा आर्ची एंड्रयूज के पेप कॉमिक्स स्टैंडअलोन किरदार में नजर आने वाले हैं। हालांकि अभी फिल्म के किरदारों को लेकर आधिकारिक एलान नहीं हुआ है।
जल्द रिलीज होगी सुहाना की डेब्यू फिल्म
जानकारी के अनुसार जोया अख्तर ने पिछले साल एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी। द आर्चीज कॉमिक्स के हिंदी रूपांतरण है, जो 60 के दशक में स्थापित म्यूजिकल लाइव-एक्शन पर बेस्ड होगी। इस फिल्म को जोया अख्तर, रीमा कागती और शरद देवराजन द्वारा टाइगर बेबी और ग्राफिक इंडिया के बैनर तले बनाया जा रहा है। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी ये फिल्म साल, 2023 में रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।