Super 30 के प्रमोशन के लिए Hrithik Roshan पहुंचे पटना, ऐसे हुआ जंगी स्वागत, देखें तस्वीरें
Hrithik Roshan की आगामी फिल्म War का टीजर जारी कर दिया गया हैंl इस फिल्म में उनके अलावा Tiger Shroff की अहम भूमिका होगीl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी हालिया रिलीज फिल्म सुपर 30 (Super 30) के प्रचार के लिए बिहार की राजधानी पटना पहुंचे हैंl इस मौके पर उनके साथ गणितज्ञ आनंद कुमार भी नजर आ रहे हैंl ऋतिक रोशन एक चार्टर फ्लाइट से पटना पहुंचे हैंl
फिल्म सुपर 30 में ऋतिक रोशन ने बिहार के निवासी और गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका निभाई हैl इस फिल्म की कहानी आनंद कुमार के जीवन से प्रेरित हैl इस फिल्म में आनंद कुमार के जीवन को दर्शाया गया है कि किस प्रकार उन्होंने गरीब लेकिन प्रतिभावान छात्रों की जिंदगी बदलने के लिए प्रयास किए और IIT-बिहार में एडमिशन दिलाने के लिए सुपर 30 नामक क्लास की स्थापना कीl इसके माध्यम से गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाती हैंl
View this post on Instagram
ऋतिक रोशन का पटना में जंगी स्वागत हुआ हैंl उनकी एक झलक पाने के लिए लोग लालायित नजर आएl ऋतिक रोशन की इस फिल्म में भले ही पटना की झलक दर्शाई गई है लेकिन इस फिल्म को वाराणसी में शूट किया गया हैl
View this post on Instagram
यह पहली बार है जब ऋतिक रोशन किसी फिल्म के प्रचार के लिए पटना पहुंचे हैंl एक फोटो में उन्हें आनंद कुमार के साथ भी देखा जा सकता हैl
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Shloka Mehta की अब ये पुरानी तस्वीर हो रही है वायरल, Aishwarya और Aaradhya भी है साथ
ऋतिक रोशन ने इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से भी मुलाकात की हैंl
View this post on Instagram
इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया हैl इस फिल्म में अमित साद, नंदीश संधू, पंकज त्रिपाठी और मृणाल ठाकुर की भी अहम भूमिकाएं हैंl ऋतिक रोशन की आगामी फिल्म वॉर (War) का टीजर जारी कर दिया गया हैंl इस फिल्म में उनके अलावा टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की अहम भूमिका होगीl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।