Shloka Mehta की अब ये पुरानी तस्वीर हो रही है वायरल, Aishwarya और Aaradhya भी हैं साथ
देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बहू श्लोका मेहता (Shloka Mehta) की अब एक तस्वीर वायरल हो रही हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बहू श्लोका मेहता (Shloka Mehta) की अब एक तस्वीर वायरल हो रही हैंl इसमें उनके साथ बच्चन परिवार की बहू और फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और ऐश्वर्या की बेटी आराध्या (Aaradhya) भी नजर आ रही हैंl यह फोटो ईशा अंबानी (Isha Ambani) की शादी का हैंl
इस फोटो में श्लोका मेहता ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ मिलकर आने वाले मेहमानों के लिए खाने की थाली सजाती नजर आ रही हैl इस फोटो को सोशल मीडिया पर श्लोका मेहता के अकाउंट पर ही शेयर किया गया हैl यह उन्हीं का अकाउंट है या नहीं इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई हैl
View this post on Instagram
वहीं इस मौके पर ऐश्वर्या की बेटी आराध्या भी इस काम में हाथ बटाती नजर आ रही हैंl गौरतलब है कि 12 दिसंबर 2018 को ईशा अंबानी की आनंद पिरामल (Anand Piramal) से भव्य शादी की गई थीl इस मौके पर बॉलीवुड के तमाम कलाकार नजर आए थेl शादी में अमिताभ बच्चन और आमिर खान अन्य कलाकारों के साथ गुजराती रीती-रिवाजों के अनुसार आए हुए मेहमानों को खाना परोसते हुए भी नजर आए थेl
यह भी पढ़ें: Anushka Sharma ने खोला कम उम्र में Virat Kohli से शादी करने का राज
इस शादी में शाहरुख खान के अलावा बॉलीवुड के कई कलाकार नजर आए थेl सभी ने इस मौके पर इस शादी में रौनक लाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थीl ईशा अम्बानी और आनंद पीरामल दोनों मुंबई में एक आलीशान घर में रहते हैं। इस घर के अंदर की तस्वीरें हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीl इन्हें देखकर आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगेl ईशा और आनंद का यह सपनों का घर किसी महल से कम नहीं है। अंबानी और पिरामल दोनों देश के बड़े उद्योगपति हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।