Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anushka Sharma ने खोला कम उम्र में Virat Kohli से शादी करने का राज

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 16 Jul 2019 10:15 PM (IST)

    Anushka Sharma ने बताया कि उन्हें Virat Kohli से प्यार हो गया थाl ...और पढ़ें

    Hero Image
    Anushka Sharma ने खोला कम उम्र में Virat Kohli से शादी करने का राज

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री Anushka Sharma ने एक मैगज़ीन को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने कम उम्र में ही विराट कोहली से शादी क्यों कर लीl अनुष्का शर्मा ने जब विराट कोहली से शादी की थीl तब दोनों का ही करियर पीक पर थाl अब दोनों की शादी के डेढ़ वर्ष बीत चुके हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुष्का शर्मा ने जब विराट कोहली से शादी की थीl तब अनुष्का शर्मा की उम्र मात्र 29 वर्ष थीl एक इंटरव्यू में विराट कोहली से इतनी कम उम्र में शादी करने के बारे में बताते हुए अनुष्का शर्मा ने बताया कि उन्हें विराट कोहली से प्यार हो गया थाl इसके चलते वह इस रिश्ते को आगे लेकर जाना चाहती थी और उन्होंने एक अभिनेत्री के तौर पर कम उम्र में ही शादी कर लीl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Seal the silly moments ❣️

    A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

    गौरतलब है कि अक्सर अभिनेत्रियां 32 की उम्र के आस-पास शादी कर लेती हैंl अनुष्का शर्मा ने इस मौके पर यह भी कहा कि आज के दर्शक बहुत अधिक समझदार हो गए है और उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि अभिनेत्री शादी-शुदा है या नहींl दर्शकों को मात्र कंटेंट अच्छा चाहिए होता हैंl अनुष्का शर्मा ने आगे यह भी कहा कि अब दर्शकों को इस बात से भी कोई फर्क नहीं पड़ता कि अभिनेत्री मां बन गई है या नहींl

    यह भी पढ़ें: Alia Bhatt एयरपोर्ट पर मां Soni Razdan के साथ हुईं स्पॉट, साथ ले रखा था इतने लाख का बैग, देखें तस्वीरें

    अनुष्का शर्मा ने आगे यह भी कहा कि उनका और विराट का रिश्ता इमानदारी का है और दोनों इस बात का बहुत सम्मान करते हैंl इसके अलावा विराट कोहली के पास ऐसी कोई चीज नहीं है जोकि उन्हें झूठी लगती हैंl