Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alia Bhatt एयरपोर्ट पर मां Soni Razdan के साथ हुईं स्पॉट, साथ ले रखा था इतने लाख का बैग, देखें तस्वीरें

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 16 Jul 2019 10:13 PM (IST)

    आलिया भट्ट जल्द फिल्म ब्रम्हास्त्र में नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा रणबीर कपूर अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय की भी अहम भूमिकाएं हैंl ...और पढ़ें

    Hero Image
    Alia Bhatt एयरपोर्ट पर मां Soni Razdan के साथ हुईं स्पॉट, साथ ले रखा था इतने लाख का बैग, देखें तस्वीरें

    नई दिल्ली, जेएनएनl हाल ही में आलिया भट्ट को मुंबई एअरपोर्ट पर स्पॉट किया गयाl इस मौके पर आलिया भट्ट अपनी मां सोनी राजदान के साथ आई नजरl  आलिया भट्ट ने अपने एअरपोर्ट लुक के लिए पर्पल रंग की एथलेटिक ड्रेस पहन रखी थीl इसमें वह बहुत कूल नजर आ रही थीl 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया भट्ट ने हल्के रंग का पर्पल ट्रैक सूट जैकेट और इसी रंग का पायजामा भी पहन रखा थाl साथ ही उन्होंने सफेद रंग की टी-शर्ट भी पहन रखी थीl उन्होंने हाथ में एक ब्रांडेड बैग ले रखा थाl

    इसकी कीमत कुल 1 लाख 61 हजार रुपए बताई जा रही हैंl पीले रंग का यह बैग अन्या हिंदमार्च लव बाथ्रस्ट सचेल ब्रांड का हैl

    आलिया भट्ट ने इस मौके पर वाइट शू भी पहन रखे थे और सफेद फ्रेम वाले डार्क शेड्स लगा रखे थेl

    गौरतलब है कि आलिया भट्ट जल्द फिल्म ब्रम्हास्त्र में नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय की भी अहम भूमिकाएं हैंl यह फिल्म 3 भागों में बनने वाली हैंl हाल ही में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को बनारस के गंगा घाट पर इस फिल्म की शूटिंग करते देखा गया थाl इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैंl वहीं इस फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन कर रहा हैंl

    यह भी पढ़ें: Ambani परिवार ने बहू’रानी’ Shloka Mehta का जन्मदिन ऐसे बनाया खास, देखें Viral Video

    आलिया भट्ट फिल्मों के अलावा रणबीर कपूर के साथ रिश्ते में भी हैl दोनों अमेरिका में इलाज करा रहे रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर का हाल-चाल लेने भी अक्सर साथ जाते हैंl आलिया भट्ट हाल ही में फिल्म कलंक में नजर आई थीl यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुईl