Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटली में शुरू हुआ Hrithik Roshan-Kiara Advani का रोमांस, 'वॉर 2' के सेट से दोनों की इस तस्वीर ने मचाया धमाल

    Updated: Tue, 24 Sep 2024 01:39 PM (IST)

    हैंडसम हीरो ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अब तक जितनी भी फिल्में की हैं सबमें अपनी एक्टिंग और डांसिंग का बेजोड़ टैलेंट दिखाया है। इन दिनों वह वॉर 2 फिल्म को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। इस मूवी की शूटिंग फिलहाल इटली में हो रही है जहां से कियारा आडवाणी के साथ उनकी कुछ तस्वीरों ने धमाल मचा दिया है।

    Hero Image
    'वॉर 2' के सेट से ऋतिक रोशन-कियारा आडवाणी की तस्वीर

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के हैंडसम हीरो ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों 'वॉर 2' की शूटिंग को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म एक्शन और रोमांस से भरपूर होगी, जिसमें वह कियारा आडवाणी के साथ कुछ क्यूट मोमेंट बिताते देखे जाएंगे। फिल्म की शूटिंग इन दिनों इटली में चल रही है, जहां से दोनों की कुछ स्वीट तस्वीरें सामने आई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन कर तैयार होने वाली 'वॉर 2' के लिए फैंस लंबे समय से इंतजार में हैं। फिल्म के अब तक कुछ अपडेट्स सामने आए हैं, जिसमें लीड एक्टर्स के किरदार के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी मिली है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) नेगेटिव शेड में नजर आएंगे। वहीं, वॉर 2 के सेट से ऋतिक और कियारा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं।

    इटली में रोमांस करेंगे ऋतिक-कियारा

    वॉर 2 फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग स्पेन में होनी है, तो कुछ सीन इंडिया में भी फिल्माए जाएंगे। वहीं इटली में ऋतिक और कियारा का रोमांटिक सॉन्ग सीक्वेंस शूट होना है, जिसके लिए फिल्म की टीम और दोनों वहां गए हुए हैं। कैजुअल लुक में दोनों की कुछ तस्वीरें आई हैं। इनमें कियारा ओपन हेयर्स के साथ रेड-व्हाइट चेक ड्रेस में नजर आ रही हैं। अपने लुक को उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स के साथ पेयर अप किया है।

    वहीं, ऋतिक के लुक की बात करें, तो वह ग्रे-व्हाइट चेक शर्ट और ब्लू जींस में नजर आ रहे हैं। यह सॉन्ग सीक्वेंस की बीटीएस तस्वीरें हैं, जिसमें ऋतिक-कियारा के अलावा फिल्म के क्रू मेंबर्स भी हैं।

    इस दिन रिलीज होगी फिल्म

    वॉर 2' फिल्म के रिलीज होने की डेट 2025 है। हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।

    यह भी पढ़ें: War 2 से Hrithik Roshan की शानदार तस्वीर आई सामने, लुक पर दिल हारीं सबा आजाद, फैंस बोले- कबीर इज बैक