Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hrithik Roshan Helps: अब बैकग्राउंड डांसर्स की मदद के लिए आगे आए ऋतिक रोशन, जानें पूरा मामला

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Sun, 26 Jul 2020 07:28 AM (IST)

    Hrithik Roshan Helps ऋतिक रोशन ने करीब 100 बॉलीवुड डांसर्स के खातों में पैसा जमा किया है। यह पहली बार नहीं है जब ऋतिक रोशन ने ऐसा कुछ किया है।

    Hero Image
    Hrithik Roshan Helps: अब बैकग्राउंड डांसर्स की मदद के लिए आगे आए ऋतिक रोशन, जानें पूरा मामला

     नई दिल्ली, जेएनएन। Hrithik Roshan Helps: कोरोना वायरस की वज़ह से फ़िल्म इंडस्ट्री पर काफी प्रभाव पड़ा है। लगातार बंद चल रही शूटिंग की वज़ह से कई वर्कर्स की आर्थिक स्थिती काफी ख़राब है। इनमें ही शामिल हैं, बॉलीवुड डांसर्स भी। ऐसे में इस कठिन समय में, बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन उन लोगों की मदद करने के लिए आगे आए हैं, जिन्हें इसकी सख्त जरूरत है।  ऋतिक रोशन ने करीब 100 बॉलीवुड डांसर्स के खातों में पैसा जमा किया है। यह पहली बार नहीं है, जब ऋतिक रोशन ने ऐसा कुछ किया है। वह कोरोना काल में लगातार लोगों की मदद करते आ रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदुस्तान टाइम में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक ने उन बॉलीवुड डांसर्स की मदद की, जिनके साथ वे अतीत में कहीं ना कहीं काम और परफॉर्म कर चुके हैं। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, बॉलीवुड गानों के डांसर कॉर्डिनेटर राज सुरानी ने बताया, 'ऋतिक रोशन ने इस मुश्किल हालात में  100 डांसर्स की मदद की है। इन डॉनर्स में से कई अपने गांव लौट चुके हैं। वहीं, कुछ डांसर्स को किराए का भुगतान करने में मुश्किल हो रही है। इन सबके इतर एक डांसर का परिवार कोरोना वायरस पॉजिटिव भी पाया गया है। ऐसे में इन सभी के लिए ऋतिक रोशन की मदद बहुत ही महत्वपूर्ण समय पर आई है।'

    इसे भी पढ़िएः Amitabh Bachchan को पसंद आया इस लड़की का गाना, लिखा-‘मैं नहीं जानता तुम कौन हो पर बहुत टैलेंटेड हो’

    राज सुरानी ने यह भी बताया कि बैकग्राउंड डांसर्स काफी खुश हुए, जब उन्होंने यह संदेश मिला कि ऋतिक रोशन द्वारा उनके बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किये गए हैं। राज ने डांसर्स की ओर ऋतिक रोशन को थैंक्यू बोला। इससे पहले महामारी के ऋतिक रोशन  'अक्षय पात्र' के साथ  मिलकर लोगों को भोजन मुहैया करवा चुके हैं। इसके अलावा बीएमसी कार्यकर्ताओं पीपीई किट और मास्क भी दे चुके हैं। मुश्किल हालात में पैपराजी (बॉलीवुड फोटोग्राफर्स) की भी ऋतिक मदद कर चुके हैं। ऋतिक के अलावा सोनू सूद और अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स भी लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं।