Amitabh Bachchan को पसंद आया इस लड़की का गाना, लिखा-‘मैं नहीं जानता तुम कौन हो पर बहुत टैलेंटेड हो’
Amitabh Bachchan अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर और इंस्टाग्राम पर रोज़ एक पोस्ट शेयर करते हैं। Photo- Amitabh Insta

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन फिलहाल मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट हैं। बिग बी का वहां कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है। अमिताभ 11 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट करवा दिया गया। अमिताभ हॉस्पिटल से ही अपने फैंस से लगातार जुड़े हुए हैं। बिग बी हर रोज़ अपने फैंस को अपनी ख़ैरियत देते हैं।
बिग बी अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर और इंस्टाग्राम पर रोज़ एक पोस्ट शेयर करते हैं। जिसमें कभी वो अपनै फैंस को कुछ अच्छी सीख देते हैं तो कभी उनका शुक्रियाअदा करते हैं। लेकिन हाल में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक अलग ही तरह का पोस्ट शेयर किया है।
बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक लड़की गिटार के साथ ‘Shape of You’ गाना गा रही है। ये लड़की कौन है ये ख़ुद बिग बी भी नहीं जानते पर इसका गाना उन्हें काफी पसंद आया है। एक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे म्यूज़िक पार्टनर और दोस्त ने ये भेजा है। मुझे नहीं पता ये कौन है लेकिन मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि गर्ल तुम बहुत टैलेंटेड हो। भगवान तुम्हारा भला करे। तुमने हॉस्पिटल में मेरा दिन बना दिया। कर्नाटक और वेस्टर्न पॉप की मिक्सिंग करना आसान काम नहीं है। लेकिन इसने बड़ी आसानी औ शानदार तरीके से ऐसा कर दिया। बहुत अमेज़िंग’।
View this post on Instagram
इससे पहले अमिताभ ने जलसा के बाहर की एक थ्रोबेक फोटो शेयर की थी जिसमें जलसा के बाहर लोगों की भीड़ नज़र आ रही है और अमिताभ लोगों को हाथ दिखा रहे हैं। बिग बी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘ये जो आपने प्यार और सहयोग के लिए अपने हाथ उठाए हैं वो मेरी ताकत हैं...ये मैं अपने अंदर से कभी मिटने नहीं दूंगा...तो भगवान मेरी मदद करें। ये Jalsa के फाटक आज sealed हैं सुनसान हैं .. लेकिन उम्मीद पे दुनिया क़ायम है'।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।