टीचर्स डे पर रितिक रोशन की फिल्म सुपर 30 के दो सुपर पोस्टर देखिए
विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म सुपर 30 अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ...और पढ़ें

मुंबई। रितिक रोशन की बहुचर्चित फिल्म सुपर 30 इन दिनों चर्चा में है। रितिक के फैंस के लिए अच्छी खबर है कि उनकी आने वाली फिल्म के दो पोस्टर्स रिलीज कर दिए गए हैं वो भी टीचर्स डे के मौके पर। रितिक ने खुद सोशल मीडिया पर इन पोस्टर्स को एक के बाद एक शेयर किया है।
5 सितंबर आज टीचर्स डे है। इस मौके पर रितिक ने अपने फैंस को गिफ्ट स्वरूप अपने आने वाली फिल्म सुपर 30 के पोस्टर्स को रिलीज किया है। रितिक ने पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो काफी क्रिएटिव नजर आ रहा है। इसमें उनका लुक बहुत सीरियस लग रहा है। इस पोस्टर्स पर लिखा है कि, अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा।
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 4, 2018
दूसरा पोस्टर भी रितिक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस पोस्टर में रितिक आक्रामक नजर आ रहे हैं। इसको शेयर करते हुए वे लिखते हैं कि, वक्त बदलने वाला है। वेलकम टू सुपर 30। इस बीच रितिक ने एक और पोस्टर शेयर किया है जिसमें स्टूडेंट्स की तस्वीरें शामिल हैं। ये सभी स्टूडेंट्स काफी सामान्य और खुश नजर आ रहे हैं।
वक़्त बदलने वाला है, Welcome to Super 30 #Super30Poster@RelianceEnt @FuhSePhantom @NGEMovies #VikasBahl #SajidNadiadwala #HRXFilms @WardaNadiadwala @MadhuMantena @teacheranand @mrunal0801 @super30film @TheAmitSadh pic.twitter.com/pNxruM68sm
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 5, 2018
यह भी पढ़ें: मणिकर्णिका की लागत बढ़ कर हुई इतने करोड़, कंगना की सबसे महंगी फिल्म
वक़्त बदलने वाला है, Welcome to Super 30 #Super30Poster@RelianceEnt @FuhSePhantom @NGEMovies #VikasBahl #SajidNadiadwala #HRXFilms @WardaNadiadwala @MadhuMantena @teacheranand @mrunal0801 @super30film @TheAmitSadh pic.twitter.com/pNxruM68sm
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 5, 2018
यह भी पढ़ें: नज़रें मिलीं...: संजय दत्त के साथ माधुरी दीक्षित ने शुरू की शूटिंग
हमने आपको बताया था कि, रितिक रोशन की विकास बहल के निर्देशन में बन रही सुपर 30 को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि अब यह फिल्म बायोपिक नहीं रहेगी। कहानी में बदलाव होंगे और उन सारे भाग को हटाया जाएगा जो आनंद कुमार की लाइफ से सीधे सीधे जुड़े होंगे , जिसमें उनका पापड़ बेचने का प्रसंग भी शामिल है। सुपर 30 अब किसी फिक्शनल कहानी का ही रूप लेगी। रितिक ने फिलहाल यशराज के बैनर पर बन रही सिद्धार्थ आनंद की फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है, जिसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर भी हैं।विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म सुपर 30 अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
रितिक इन दिनों अपनी कृष सीरीज़ को लेकर भी खबरों में हैं। इसकी शुरुआत 2003 में हुई लेकिन पहले भाग का नाम कोई मिल गया रखा गया था। साल 2006 में कृष नाम से फिल्म आई लेकिन उसके टाइटल में 2 नहीं जोड़ा गया था। साल 2013 में कृष 3 बनी। तीनों की भाग हिट रहे। रितिक रोशन ने मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में हाल ही में कहा था कि 'कृष 4' की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। 'कुछ नहीं, बताने के लिए अभी बहुत समय है। अभी तक स्क्रिप्ट्स पर काम चल रहा है। बहुत कुछ लॉक हो चुका है लेकिन अभी भी बहुत समय है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।