Hrithik Roshan को क्लीन शेव में देख फैंस की अटकी सांसे, तस्वीर देख पूछा- ये 20 साल का लड़का कौन है
ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपनी फिल्म विक्रम वेधा की शूटिंग पूरी की है। फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद ऋतिक रोशन ने क्लीन शेव करवा लिया है। एक लंबे समय बाद एक्टर को बिना बीयर्ड के देखकर फैंस काफी खुश हुए और एक्टर पर खूब प्यार लुटाया।

नई दिल्ली, जेएनएन। Hrithik Roshan Clean Shave Look Viral: बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन वैसे तो सोशल मीडिया पर कम एक्टिव हैं, लेकिन वह जब भी कोई पोस्ट डालते हैं, तो अपने शानदार अंदाज से फैंस का दिल चुरा लेते हैं। ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपनी फिल्म विक्रम वेधा की शूटिंग पूरी की है। फिल्म में एक्टर का बीयर्ड लुक है। सैफ अली खान के साथ फिल्म 'विक्रम वेधा' की शूटिंग पूरी करते ही ऋतिक रोशन ने अब अपना लुक कुछ इस कदर बदल लिया है कि फैंस की नजरें एक्टर की तस्वीर से हट ही नहीं रही हैं और फैंस लगातार उनकी तस्वीर पर कमेंट कर रहे हैं।
ऋतिक रोशन ने क्लीन शेव में तस्वीर की शेयर
ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक बहुत ही प्यारी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में ऋतिक रोशन अपनी लम्बी दाढ़ी को बाय-बाय कर क्लीन शेव में नजर आ रहे हैं। ग्रे-टीशर्ट और ब्लैक कैप लगाए ऋतिक ने एक सेल्फी फैंस के साथ शेयर की। उनकी इस तस्वीर को देखकर फैंस तो एक्टर की तारीफ कर ही रहे हैं, लेकिन इसके अलावा बॉलीवुड सितारे भी एक्टर के लुक को देखकर तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। इस तस्वीर के साथ कैप्शन देते हुए ऋतिक रोशन ने लिखा, 'ऊप्स'।
View this post on Instagram
क्लीन शेव में ऋतिक को देख फैंस ने पूछ डाला ये सवाल
क्लीन शेव में ऋतिक रोशन की ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। कुछ ही घंटो पहले पोस्ट की गई इस तस्वीर को अब तक 6 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और फैंस लगातार एक्टर पर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने कृष एक्टर की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, 'अन्दर का छोटा बच्चा फिर से बाहर आ गया है'। दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'यह 20 साल का लड़का कौन है'। अन्य यूजर ने लिखा, 'मेरी सांस रुक गई ये देख के'।
View this post on Instagram
सैफ अली खान के साथ पहली बार आएंगे नजर
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान पहली बार परदे पर साथ में स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आएंगे। विक्रम वेधा की कहानी विक्रम बेताल की कहानी पर आधारित है। दोनों के अलावा इस फिल्म में राधिका आप्टे भी अहम भूमिका में हैं। विक्रम वेधा के अलावा ऋतिक रोशन फिल्म फाइटर में नजर आएंगे, जिसमें उनकी जोड़ी दीपिका पादुकोण के साथ दिखेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।