Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hrithik Roshan As Action Superstar: ऋतिक रोशन ने फिल्म 'वॉर' में किए कई खतरनाक स्टंट!

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 26 Sep 2019 05:00 PM (IST)

    Hrithik Roshan As Action Superstar फिल्म वॉर में ऋतिक रोशन के अलावा टाइगर श्रॉफ भी हैl दोनों इस फिल्म में कई खतरनाक स्टंट करते नजर आएंl

    Hrithik Roshan As Action Superstar: ऋतिक रोशन ने फिल्म 'वॉर' में किए कई खतरनाक स्टंट!

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने ऋतिक रोशन के खुद स्टंट करने की सराहना की हैl उन्होंने कहा कि फिल्म वॉर में ऋतिक रोशन ने जोखिम उठाते हुए दर्शकों के लिए सीन को और वास्तविक बनाए है और अपने स्टंट खुद किए हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में बताते हुए सिद्धार्थ आनंद कहते है, ‘जब एक्शन की बात आती है तो भारत में ऋतिक रोशन से बड़ा एक्शन सुपरस्टार कोई नहीं हैl वह अपने आप को बहुत पुश करते हैं और ऐसा एक्शन करने की कोशिश करते है जो सभी को पसंद आएl इसके चलते वह भारत के सबसे लोकप्रिय एक्शन सुपरस्टार बन जाते हैl उन्होंने फिल्म में कई खूबसूरत और जोखिम भरे एक्शन सीन खुद किए हैंl जिन्हें देखकर दर्शकों को मजा आएगाl दर्शकों ने ऐसे स्टंट पहले कभी नहीं देखे होंगेl' 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #TeamHrithik, ready to show #TeamTiger who’s more excited about #WAR? Advance Bookings open on 27th September! #HrithikvsTiger @tigerjackieshroff @_vaanikapoor_ @itssiddharthanand @yrf

    A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

    सिद्धार्थ आनंद ने आगे कहा, 'ऋतिक रोशन ने फिल्म में पुर्तगाल में 300 फीट की ऊंचाई से खुद कूदे हैl जो कि बहुत ही खरतनाक स्टंट है और इसे देखकर दर्शकों को मजा आ जाएगाl ऋतिक रोशन इस सीन के लिए तैयार हो गए और उन्होंने निर्देशों का पालन करते हुए इसे पर्दे पर बहुत ही खूबसूरती से उकेरा हैl’

    सिद्धार्थ आनंद ने आगे यह भी कहा, ‘मुझे उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगता है क्योंकि वह आपको और अच्छा करने के लिए उकसाते हैंl वह अच्छा काम कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैंl’ फिल्म वॉर में ऋतिक रोशन के अलावा टाइगर श्रॉफ भी हैl दोनों इस फिल्म में कई खतरनाक स्टंट किए हैl यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में बनी हैl

    यह भी पढ़ें: Marjaavaan Trailer Reactions: सिद्धार्थ और तारा की लव स्टोरी को सोशल मीडिया पर मिले ऐसे रिएक्शन

    यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली हैl इस फिल्म का निर्माण यशराज प्रोडक्शन ने किया हैl हाल ही में इस फिल्म का गाना भी रिलीज किया गया थाl इसमें ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ दोनों जमकर डांस करते नजर आए थेl 

    फोटो क्रेडिट - ऋतिक रोशन instagram