Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Marjaavaan Trailer Reactions: सिद्धार्थ और तारा की लव स्टोरी को सोशल मीडिया पर मिले ऐसे रिएक्शन

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 26 Sep 2019 03:50 PM (IST)

    Marjaavaan Trailer Reactions तारा सुतारिया सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख अभिनीत फिल्म मरजावा के ट्रेलर पर लोगों ने रिएक्शन दिए हैl

    Marjaavaan Trailer Reactions: सिद्धार्थ और तारा की लव स्टोरी को सोशल मीडिया पर मिले ऐसे रिएक्शन

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म कलाकार तारा सुतारिया, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख अभिनीत फिल्म मरजावा का ट्रेलर जारी कर दिया गया हैl इस फिल्म में इन तीनों के अलावा रकुल प्रीत सिंह की अहम भूमिका हैl फिल्म के ट्रेलर में शुरू से अंत तक एक्शन सीन और धमाकेदार डायलॉग सुनने को मिलेंगेl फिल्म के ट्रेलर में कई रोमांटिक सीन भी हैंl फिल्म में रितेश देशमुख ने विलेन की भूमिका निभाई हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म में उन्होंने बौने की भूमिका निभाई हैl इस फिल्म में उनकी हाइट मात्र 3 फीट की हैl इस फिल्म के ट्रेलर पर सोशल मीडिया पर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैl एक यूजर ने फिल्म के ट्रेलर पर लिखा है, ‘हाय मैं मर जावाl फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर, कास्टिंग, डायलॉग, एक्टिंग सब शानदार हैंl’

    यह भी पढ़ें: Kareena Kapoor Necklace Worth: करीना कपूर का नेकलेस पसंद आया आपको, कीमत है 'मात्र' 38 लाख रुपए!

    वहीं एक यूजर ने लिखा है, ‘मिलाप जावेरी ने अच्छी फिल्म बनाई है ऐसा लग रहा हैl फिल्म में एक्शन, डायलॉग, अच्छे लग रहे हैंl सिद्धार्थ मल्होत्रा को अच्छी भूमिका मिली हैl वह अगला एंग्री मैन हैl रितेश देशमुख ने एक बार फिर चकित किया हैंl वहीं तारा सुतारिया अच्छी लग रही हैंl’

    एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मैं तो मरजावाl फिल्म का ट्रेलर शानदार हैl फिल्म आने का इंतज़ार कर रहा हूंl फिल्म का ट्रेलर शानदार हैंl’

    गौरतलब है कि फिल्म एक विलेन के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख एक बार फिर साथ आ रहे हैंl दोनों ने एक साथ फिल्म एक विलेन की थीl जो कि 2014 में आई थींl इस फिल्म में श्रद्धा कपूर की भी अहम भूमिका थींl सिद्धार्थ मल्होत्रा की इसके बाद आई कई फ़िल्में फ्लॉप रहींl

    रितेश देशमुख की फिल्म मरजावा के अलावा हाउसफुल 4 भी आ रही हैंl इस फिल्म में रितेश के अलावा अक्षय कुमार, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, कृति सनन की अहम भूमिका हैंl इस फिल्म के पोस्टर भी जारी कर दिए गए हैंl

    फोटो क्रेडिट - तारा सुतारिया instagram