Hrithik Roshan की फिल्म ‘फाइटर’ के VFX तैयार करेगी ये कंपनी, सुपरहिट जोड़ी के साथ भी कर चुकी है काम
Fighter ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। अब जानकारी आ रही है कि इस एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी फिल्म के वीएफएक्स को ब्रह्मास्त्र के VFX तैयार करने वाली कंपनी तैयार करेगी।

नई दिल्ली, जेएनएन। Fighter: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन अपने डांस मूव्स और धमाकेदार एक्शन सीन्स के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों वो अपनी फिल्म विक्रम वेधा को लेकर चर्चा में हैं, जो बीते महीने रिलीज हुई है। उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही औंधे मुंह आ गिरी और बुरी तरह से फ्लॉप हो गई, लेकिन अब उनकी अपकमिंग फिल्म फाइटर को जानकारी सामने आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि ब्रह्मास्त्र के वीएफएक्स बनाने वाली कंपनी ही फाइटर के VFX को तैयार करेगी।
समाचार वेबसाइट ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक रोशन की इस एरियल एक्शन एंटरटेनर फिल्म फाइटर के लिए वीएफएक्स अब डीएनईजी द्वारा तैयार किए जाएंगे। फिल्म के एक्शन सीन्स को वास्तविक स्थानों के साथ-साथ ग्रीन स्क्रीन पर भी शूट किया जाएगा। मेकर्स इस फिल्म की शूटिंग के लिए हाइब्रिड मॉडल पर काम करना चाहते हैं।
हॉलीवुड के स्टंटमैन देंगे ट्रेनिंग?
इससे पहले जानकारी आई थी कि फाइटर में एक्शन सीन्स फिल्माने के लिए ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण को हॉलीवुड के स्टंट मैन द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी। पहली बार स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे ऋतिक-दीपिका आपको बता दें, कि फाइटर भारत की पहली एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी फिल्म है।
इस फिल्म में ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण लीड किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। इस एक्शन ड्रामा फिल्म के जरिए दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन पहली बार एक-दूसरे के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले हैं।
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। वही, पिछले साल रिलीज हुए मोशन पोस्टर में फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान किया था। ये फिल्म अगले साल 30 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।