Move to Jagran APP

Fighter का नया गाना Ishq Jaisa Kuch का टीजर आउट, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री ने बढ़ाया पारा

Song Ishq Jaisa Kuch Teaser Out हाल ही में फिल्म फाइटर की पूरी स्टारकास्ट के लुक और फिल्म का पहला गाना रिलीज हुआ था जिसका नाम था शेर खुल गए। वहीं अब फिल्म मेकर्स ने मूवी के दूसरे गाना का टीजर रिलीज किया है जिसका नाम है इश्क जैसा कुछ। टीजर में दीपिका और ऋतिक का हॉट अवतार साफ-साफ नजर आ रहा है।

By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavPublished: Wed, 20 Dec 2023 08:12 PM (IST)Updated: Wed, 20 Dec 2023 08:12 PM (IST)
दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन (Photo x)

 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  Song Ishq Jaisa Kuch Teaser Out: दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन अपनी आने वाली फिल्म 'फाइटर' लेकर आ रहे हैं। फैंस के बीच मूवी को लेकर जबरदस्त बज हुआ है।

हाल ही में फाइटर की पूरी स्टारकास्ट के लुक और फिल्म का पहला गाना रिलीज हुआ था, जिसका नाम था 'शेर खुल गए'। वहीं अब फिल्म मेकर्स ने मूवी के दूसरे गाना का टीजर रिलीज किया है, जिसका नाम है "इश्क जैसा कुछ"।

यह भी पढे़ं- Fighter की रिलीज से पहले तिरुपति बालाजी का आशीर्वाद लेने गईं Deepika Padukone, फैमिली संग वीडियो आया सामने

इश्क जैसा कुछ का टीजर

पहला गाना जहां धमाकेदार डांस बीट्स से भरपूर रहा तो वहीं दूसरे गाने में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। टीजर में दीपिका और ऋतिक का हॉट अवतार साफ-साफ नजर आ रहा है।

शर्टलेस ऋतिक रोशन ब्लैक मोनोकिनी पहने हुए दीपिका पादुकोण की बाहों में नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों की ऐसी हॉट सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, तो सोचिए गाने में दोनों की कितनी जोरदार केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।

इस दिन रिलीज होगा पूरा गाना

इस वीडियो को फिल्म मेकर्स के अलावा ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया और लिखा, “होने लगा है.. #इश्कजैसाकुछ गाना शुक्रवार, 22 दिसंबर को रिलीज होगा। वीडियो के बैकग्राउंड में "इश्क जैसा कुछ" गाने की हुक लाइन सुनाई देती है, जिस पर दीपिका और ऋतिक थिरकते नजर आते हैं।

25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म एक्शन से भरपूर है। इसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर भी नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें- Fighter का पहला गाना 'शेर खुल गए' इस दिन होगा रिलीज, आग लगा देने वाली है दीपिका-ऋतिक की केमेस्ट्री, टीजर आउट

मूवी में दोनों ही एक्टर स्क्वाडर्न लीडर का किरदार निभा रहे हैं। पर्दे पर पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी नजर आएगी। फिल्म की बात करें तो इसे 3डी में सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी हो रही है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.