Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ..तो इस तरह शुरू हुई थी सलीम खान और नरेंद्र मोदी की दोस्ती

    By Edited By:
    Updated: Sun, 25 May 2014 10:39 AM (IST)

    कल राष्ट्रपति भवन में होने वाले नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बॉलीवुड की जिन हस्तियों को बुलाया गया है, उसमें एक और नाम जुड़ गया है। ये फिल्मी हस्ती हैं सलमान खान के पिता और मशहूर स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान। सलीम खान ने इस मौके पर यह भी बताया कि कैसे उनकी और मोदी की दोस्ती की शुरुआत

    मुंबई। कल राष्ट्रपति भवन में होने वाले नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बॉलीवुड की जिन हस्तियों को बुलाया गया है, उसमें एक और नाम जुड़ गया है। ये फिल्मी हस्ती हैं सलमान खान के पिता और मशहूर स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान। सलीम खान ने इस मौके पर यह भी बताया कि कैसे उनकी और मोदी की दोस्ती की शुरुआत हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलीम खान ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में खुद इस बात की पुष्टि की कि उन्हें मोदी के शपथ ग्रहण के लिए न्योता मिला है। सलीम ने कहा, 'हां मुझे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता मिला है। मोदी से हमारी दोस्ती नई नहीं है। काफी पहले मैंने एक हिंदी अखबार में आर्टिकल लिखा था, जिसका गुजराती में अनुवाद किया गया था। मोदी ने उस आर्टिकल को पढ़ा था और इस तरह हमारी जान-पहचान हुई।'

    सलीम खान बॉलीवुड की उन गिनी-चुनी शख्सियतों में से हैं, जिन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले खुलकर मोदी का समर्थन किया था। सलीम खान ने ही बांद्रा स्थित अपने घर पर मोदी की उर्दू वेबसाइट लॉन्च की थी। इसके बाद नरेंद्र मोदी ने सलमान और उनकी बहन अलवीरा को गांधीनगर स्थित अपने घर खाने पर बुलाया था।

    पढ़ें: मोदी की ट्विटर पर आलोचना करने पर इस हीरोइन को सुननी पड़ी गालियां

    क्लिक करके जानिए, मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन से फिल्मी सितारे आएंगे?