Housefull 5 Trailer: शुरू होने जा रहा है क्रूज पर खूनी खेल, जानें किस तारीख को आएगा Akshay की मूवी का ट्रेलर?
अक्षय कुमार साल में चार पांच फिल्में बना न लें तो उन्हें चैन नहीं मिलता है। केसरी चैप्टर 2 के बाद अब अगले महीने खिलाड़ी कुमार की मोस्ट अवेटेड फ्रेंचाइजी हाउसफुल-5 लेकर दर्शकों के बीच आ रहे हैं। फिल्म के कुछ गाने रिलीज करने के बाद मेकर्स इस तारीख को ट्रेलर लेकर हाजिर होंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार के लिए पिछले कुछ साल बॉक्स ऑफिस पर भले ही सुस्त रहे हैं, लेकिन खिलाड़ी ने कभी भी हार नहीं मानी। वह एक के बाद एक फिल्म लेकर आते गए। अक्षय की लास्ट रिलीज 'केसरी चैप्टर 2' से कमाई की एक अच्छी उम्मीद थी, लेकिन रेड 2 ने आते ही उस पर भी पानी फेर दिया।
हालांकि, अब अक्षय कुमार अपने तुरुप का इक्का फेंकने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। उनकी मोस्ट सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी फिल्म अगले महीने देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। कुछ दिनों पहले ही फिल्म का टीजर सामने आया था, अब मेकर्स ने इसकी ट्रेलर डेट भी आउट कर दी है। फिल्म का ट्रेलर कितनी तारीख को और कितने बजे आएगा, नीचे आर्टिकल में पढ़ें एक-एक डिटेल्स:
कब आएगा हाउसफुल 5 का ट्रेलर?
खिलाड़ी कुमार वह अभिनेता है, जो मल्टीस्टारर फिल्म बनाने के लिए बहुत ही मशहूर हैं। उनकी हाउसफुल 5 में तो एक साथ पांच या सात नहीं, बल्कि 17 सितारे नजर आने वाले हैं। क्रूज पर शूट हुई कॉमेडी फिल्म में 17 लोगों में से कौन खूनी खेल खेल रहा है, ये तो वक्त बताएगा, लेकिन फिल्म में क्या होगा कैसे कहानी आगे बढ़ेगी, ये आपको कल ही पता चल जाएगा।
यह भी पढ़ें: Housefull 5 के निर्माताओं ने YouTube के खिलाफ दायर किया मानहानि का मुकदमा, टीजर डिलीट करने से हैं नाराज
रिपोर्ट्स की मानें तो हाउसफुल 5 का ट्रेलर कल यानी कि 27 मई को ऑडियंस के सामने आ जाएगा। जिसमें पांच गुना ज्यादा मैडनेस, मस्ती और मिस्ट्री होगी। फिल्म का ट्रेलर 12: 30 से 1:30 के बीच में रिलीज होगा।
Credit- Youtube Video
Youtube के खिलाफ हाउसफुल 5 के मेकर्स ने किया था मुकदमा
कुछ दिनों पहले हाउसफुल 5 तब चर्चा में आई थी, जब अचानक ही इस फिल्म का टीजर Youtube से हटा दिया गया था, जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म के टीजर कॉपीराइट मुद्दे पर यूट्यूब और मोफ्यूजन स्टूडियो के खिलाफ 25 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर किया था।
Photo Credit- Imdb
फिल्म का ट्रेलर Youtube पर वापस आ चुका है और फिल्म को लेकर दर्शकों में कितनी उत्सुकता है, इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते है कि तीन हफ्तों में ही हाउसफुल 5 के टीजर को 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस मूवी में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह, नाना पाटेकर, सौंदर्या शर्मा, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ सहित कई सितारे नजर आएंगे। फिल्म 6 जून को रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।