Housefull 5 के निर्माताओं ने YouTube के खिलाफ दायर किया मानहानि का मुकदमा, टीजर डिलीट करने से हैं नाराज
अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 के गाने लालपरी पर कॉपीराइट आ गया था। इसके बाद से मेकर्स ने इसके टीजर को यूट्यूब से हटा दिया। इस गाने को हनी सिंह ने कंपोज किया और गाया है। सिंगर ने बताया कि इस गाने के कॉपीराइट उनके पास हैं जिसे उन्होंने मेकर्स को बेचा था। अब इस मामले में मेकर्स ने यूट्यूब पर मानहानि का दावा ठोंक दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीते दिनों ये खबर आई थी कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar),अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख और जैकलीन फर्नांडीज की फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) के टीजर को यूट्यूब से हटा दिया गया है। अब इस मामले में निर्माताओं ने फिल्म के टीजर कॉपीराइट मुद्दे पर यूट्यूब और मोफ्यूजन स्टूडियो (Mofusion Studios) के खिलाफ 25-25 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है।
हनी सिंह ने क्लियर कर दिया मामला
पिछले हफ्ते मोफ्यूजन स्टूडियो ने ही कॉपीराइट का दावा ठोंका था जिसकी वजह से टीजर को यूट्यूब से हटा दिया गया था। इस मामले को लेकर जो लेटेस्ट अपडेट आ रही है उसके अनुसार रैपर यो यो हनी सिंह ने कथित तौर पर हाउसफुल 5 की प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन को एक लिखित में एक डिक्लेरेशन दिया है जिसमें कहा गया कि टीजर में इस्तेमाल किए गए गाने लाल परी के अधिकार केवल उनके पास हैं।
यह भी पढ़ें: रिलीज से कुछ दिनों पहले अचानक Youtube से गायब हुआ Housefull 5 का टीजर, क्या है पूरा मामला?
View this post on Instagram
यूट्यूब को भेजा गया नोटिस
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार,गायक ने यह भी कहा कि उन्होंने फिल्म के निर्माताओं को अधिकार बेच दिए हैं। इसके बाद, 12 मई को यूट्यूब और मोफ्यूजन स्टूडियो को नोटिस भेजे गए।
निर्माताओं ने लगाया छवि खराब होने का आरोप
इस मामले में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार इसे मजबूत सबूत मानते हुए निर्माता ने कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है। बैनर के प्रबंधन का मानना है कि अगर कॉपीराइट का दावा उठता है, तो वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म को निर्माताओं के साथ जांच करनी चाहिए थी। यह देखते हुए कि नाडियाडवाला ग्रैंडसन्स एंटरटेनमेंट के चैनल के 16 लाख से अधिक ग्राहक हैं और इस तरह के आरोप उन पर कभी नहीं लगे यूट्यूब ने कोई भी ढिलाई नहीं बरती और सीधे टीजर को ही हटा दिया, जिससे उनकी छवि खराब हुई।"
कथित तौर पर, प्रोडक्शन हाउस की कानूनी टीम ने यूट्यूब से टीजर को फिर से अपलोड करने या फिर 25 करोड़ रुपये का हर्जाना देने को कहा है। फिलहाल इंस्टाग्राम पर ये अभी भी मौजूद है।
यह भी पढ़ें: Akshay Kumar की हीरोइन का ब्लैक ड्रेस में दिखा दिलकश अंदाज, 'लाल परी' की अदाएं देख फिसल जाएगा दिल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।