Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Housefull 5 के निर्माताओं ने YouTube के खिलाफ दायर किया मानहानि का मुकदमा, टीजर डिलीट करने से हैं नाराज

    Updated: Thu, 15 May 2025 08:38 PM (IST)

    अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 के गाने लालपरी पर कॉपीराइट आ गया था। इसके बाद से मेकर्स ने इसके टीजर को यूट्यूब से हटा दिया। इस गाने को हनी सिंह ने कंपोज किया और गाया है। सिंगर ने बताया कि इस गाने के कॉपीराइट उनके पास हैं जिसे उन्होंने मेकर्स को बेचा था। अब इस मामले में मेकर्स ने यूट्यूब पर मानहानि का दावा ठोंक दिया है।

    Hero Image
    हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार और जैकलीन (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीते दिनों ये खबर आई थी कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar),अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख और जैकलीन फर्नांडीज की फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) के टीजर को यूट्यूब से हटा दिया गया है। अब इस मामले में निर्माताओं ने फिल्म के टीजर कॉपीराइट मुद्दे पर यूट्यूब और मोफ्यूजन स्टूडियो (Mofusion Studios) के खिलाफ 25-25 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हनी सिंह ने क्लियर कर दिया मामला

    पिछले हफ्ते मोफ्यूजन स्टूडियो ने ही कॉपीराइट का दावा ठोंका था जिसकी वजह से टीजर को यूट्यूब से हटा दिया गया था। इस मामले को लेकर जो लेटेस्ट अपडेट आ रही है उसके अनुसार रैपर यो यो हनी सिंह ने कथित तौर पर हाउसफुल 5 की प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन को एक लिखित में एक डिक्लेरेशन दिया है जिसमें कहा गया कि टीजर में इस्तेमाल किए गए गाने लाल परी के अधिकार केवल उनके पास हैं।

    यह भी पढ़ें: रिलीज से कुछ दिनों पहले अचानक Youtube से गायब हुआ Housefull 5 का टीजर, क्या है पूरा मामला?

    View this post on Instagram

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

    यूट्यूब को भेजा गया नोटिस

    बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार,गायक ने यह भी कहा कि उन्होंने फिल्म के निर्माताओं को अधिकार बेच दिए हैं। इसके बाद, 12 मई को यूट्यूब और मोफ्यूजन स्टूडियो को नोटिस भेजे गए।

    निर्माताओं ने लगाया छवि खराब होने का आरोप

    इस मामले में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार इसे मजबूत सबूत मानते हुए निर्माता ने कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है। बैनर के प्रबंधन का मानना ​​है कि अगर कॉपीराइट का दावा उठता है, तो वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म को निर्माताओं के साथ जांच करनी चाहिए थी। यह देखते हुए कि नाडियाडवाला ग्रैंडसन्स एंटरटेनमेंट के चैनल के 16 लाख से अधिक ग्राहक हैं और इस तरह के आरोप उन पर कभी नहीं लगे यूट्यूब ने कोई भी ढिलाई नहीं बरती और सीधे टीजर को ही हटा दिया, जिससे उनकी छवि खराब हुई।"

    कथित तौर पर, प्रोडक्शन हाउस की कानूनी टीम ने यूट्यूब से टीजर को फिर से अपलोड करने या फिर 25 करोड़ रुपये का हर्जाना देने को कहा है। फिलहाल इंस्टाग्राम पर ये अभी भी मौजूद है।

    यह भी पढ़ें: Akshay Kumar की हीरोइन का ब्लैक ड्रेस में दिखा दिलकश अंदाज, 'लाल परी' की अदाएं देख फिसल जाएगा दिल