Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Housefull 5 में अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन, बॉबी देओल और रितेश देशमुख आएंगे नजर, पढ़ें पूरी खबर

    By Jagran NewsEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Fri, 07 Oct 2022 06:45 PM (IST)

    Housefull 5 Updates हाउसफुल 5 की तैयारियां शुरू हो गई है। इस फिल्म में अक्षय कुमार जॉन अब्राहम अभिषेक बच्चन बॉबी देओल और रितेश देशमुख नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी पर काम हो रहा है। वहीं अभी एक्ट्रेस फाइनल नहीं की गई है।

    Hero Image
    Housefull 5 Updates: हाउसफुल 5 को लेकर सभी बहुत उत्साहित है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Housefull 5 Updates: अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन, बॉबी देओल, रितेश देशमुख ने हाउसफुल 5 के लिए हाथ मिलाया है। निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने हाउसफुल 4 के बाद अब हाउसफुल 5 की तैयारी शुरू कर दी है। इसमें उन्होंने कई कलाकारों को लाने का निर्णय किया हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाउसफुल 5 की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है

    हाउसफुल 5 की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है और साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म में अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन, बॉबी देओल और रितेश देशमुख को साथ लाने वाले हैं। इस फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'साजिद नाडियाडवाला हाउसफुल फ्रेंचाइजी के 5वें भाग के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वह चाहते हैं कि सभी भूमिकाओं को समान न्याय मिले। वह कहानी पर काम कर रहे हैं और स्क्रीनप्ले इसी आइडिया पर आधारित होगा। हाउसफुल 5 एक बड़ी फिल्म होगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

    यह भी पढ़ें: Jacqueline Fernandez Workout Photos: जैकलिन फर्नांडिस सुकेश चंद्रशेखर मामले के बीच वर्कआउट करती आईं नजर

    साजिद नाडियाडवाला कहानी डेवेलप करने में दिलचस्पी ले रहे हैं

    साजिद नाडियाडवाला हाउसफुल 5 की कहानी डेवेलप करने में व्यक्तिगत दिलचस्पी ले रहे हैं। वे अगले वर्ष इस फिल्म को फ्लोर पर ले जाना चाहते हैं। 5 मेल एक्टर्स के अलावा साजिद नाडियाडवाला पांच फीमेल एक्ट्रेस को लेने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि अभी तक उन्होंने एक्ट्रेस के नाम तय नहीं किए हैं। वहीं कईयों की उत्सुकता इसे लेकर बढ़ गई है।

    View this post on Instagram

    A post shared by John Abraham (@thejohnabraham)

    यह भी पढ़ें: Kareena Kapoor ने अपनी आगामी फिल्म से पहला लुक किया जारी, कही ये बात

    अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला ने हाउसफुल की शुरुआत की थी

    अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला ने 2010 में हाउसफुल की शुरुआत की थी। इसके बाद अब तक इस फिल्म के चार सीक्वल बन चुके हैं। यह पहली बार होगा, जब इतने दिग्गज कलाकार एक साथ एक फिल्म में नजर आएंगे। अक्षय कुमार की जल्द फिल्म राम सेतु भी रिलीज होनेवाली है। वह इस फिल्म को लेकर काफी खुश है। इस फिल्म में उनके अलावा जैकलिन फर्नांडिस और नुशरत भरुचा की अहम भूमिका है। अक्षय कुमार की फिल्म का नया ट्रेलर जल्द रिलीज किया जाएगा।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)