Housefull 5 में इस स्टार किड का सीक्रेट कैमियो, एंट्री से पलट देता है क्लाईमैक्स का सारा खेल
Housefull 5 Cast अक्षय कुमार फेमस कॉमेडी फ्रेंचाइजी हाउसफुल की पांचवी किस्त यानी हाउसफुल 5 हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस मूवी की बड़ी स्टार कास्ट के बारे में भी खूब चर्चा हो रही है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस मूवी में एक फेमस स्टार किड का कैमियो है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारत की सबसे सफल कॉमेडी फ्रेंचाइजी मूवी हासफुल इन दिनों अपनी पांचवी किस्त हाउसफुल 5 को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रही है। अक्षय कुमार के अलावा इस मल्टी स्टारर फिल्म में हिंदी सिनेमा के कई दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं।
एक स्टार किड ऐसा भी है, जो हाउसफुल 5 के पोस्टर और पूरी मूवी से गायब रहता है। लेकिन अंत में अपनी धांसू एंट्री के दम पर वह फिल्म का क्लाईमैक्स पलटकर रख देता है। आइए इस लेख में जानते हैं कि वो कौन सा एक्टर है, जो हाउसफुल पार्ट 5 में सीक्रेट कैमियो में नजर आया है।
हाउसफुल 5 में छिपा कौन सा कलाकार
निर्माता साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल 5 को बीते शुक्रवार को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। ओपनिंग डे से लेकर अब तक इस मूवी ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। शानदार कहानी और कास्ट की कमाल की एक्टिंग के दम पर इस मूवी कॉमेडी फिल्म की वाहवाही हो रही है।
ये भी पढ़ें- किलर मास्क लगाकर Housefull 5 का ऑडियंस रिव्यू लेने थिएटर के बाहर पहुंचे Akshay Kumar, भागने को हुए मजबूर
हाउसफुल 5 में एक दर्जन से ज्यादा सेलेब्स अहम किरदार में मौजूद रहे हैं, लेकिन एक एक्टर ऐसा है, जिसकी झलक फिल्म के एंड में दिखती है। दरअसल वो अभिनेता कोई और नहीं बल्कि धर्मेंद्र के बेटे और सुपरस्टार बॉबी देओल हैं। जी हां, बॉबी ने ही हाउसफुल 5 में सीक्रेट कैमियो प्ले किया है, जिसके इर्द-गिर्द पूरी मूवी की कहानी घूमती है। ऐसे में अब अक्षय कुमार की इस लेटेस्ट फिल्म में बॉबी देओल का क्या किरदार है और कैसे वो क्लाईमैक्स को बदल देते हैं, उसके लिए आपको हाउसफुल 5 को देखना पड़ेगा।
मालूम हो कि इससे पहले 2019 में रिलीज होने वाली हाउसफुल 4 में बॉबी देओल ने लीड रोल प्ले किया गया। लेकिन हाउसफुल 5 से उनका हटा दिया गया, हालांकि, कैमियो किरदार को लेकर फिलहाल उनके नाम की खूब चर्चा हो रही है।
हाउफुल 5 की फुल कास्ट
कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 में करीब 15 ऐसे फिल्मी सितारे हैं, जिन्होंने अहम किरदार निभाए हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं-
अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फारखी, सोनम बाजवा, चित्रांग्धा सिंह, चंकी पांडे, श्रेयस तलपडे, सौन्दर्य शर्मा, जॉनी लिवर, निकेतन धीर, नाना पाटेकर, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ।
ये भी पढ़ें- Housefull 5 Worldwide Collection: दो दिन में ही सुनामी बन गई 'हाउसफुल 5', विदेशों में भर-भरकर बटोरे नोट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।