Housefull 5 Worldwide Collection: दो दिन में ही सुनामी बन गई 'हाउसफुल 5', विदेशों में भर-भरकर बटोरे नोट
Housefull 5 Worldwide Collection Day 2 कॉमेडी मूवी हाउसफुल 5 सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही तबाही मचा रही है। इस फिल्म ने अभी तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी मार दी है और दुनियाभर के बाजार में भी अपना जलवा बिखेर रही है। जानिए हाउसफुल 5 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शुमार कॉमेडी और मर्डर मिस्ट्री से भरपूर हाउसफुल 5 जब से सिनेमाघरों में आई है, तभी से बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रखी है। साजिद नाडियाडवाला की पिछली फिल्म सिकंदर भले ही बॉक्स ऑफिस पर खास जादू न चला पाई हो, लेकिन हाउसफुल 5 मेकर्स को प्रॉफिट देने की ओर आगे बढ़ रही है।
अक्षय कुमार की मल्टी-स्टारर कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 ने रिलीज के पहले दो दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी शानदार बिजनेस किया है। यह फिल्म हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पांचवीं कड़ी है जिसमें कॉमेडी के साथ-साथ मर्डर मिस्ट्री दिखाई गई है और वो भी दो अलग-अलग क्लाइमेक्स (हाउसफुल 5A और 5B) के साथ।
विदेशों में हाउसफुल 5 का कब्जा
हाउसफुल 5 दर्शकों को कितनी पसंद आ रही है, यह फिल्म के कलेक्शन से साफ है। एक ओर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की मूवी ने दो दिन के अंदर 50 करोड़ रुपये के पार कमा लिया है तो वहीं दुनियाभर के मार्केट में भी इसका क्रेज देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें- Housefull 5 Collection: बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की हुकूमत! इन 8 फिल्मों को रौंदकर आगे निकली हाउसफुल 5
100 करोड़ के करीब हाउसफुल 5
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी हाउसफुल 5 ने दुनियाभर में दो दिन में 84.7 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। सिर्फ ओवरसीज मार्केट में फिल्म का कलेक्शन 17.16 करोड़ रुपये है। वहीं, भारत में नेट कलेक्शन 56.73 करोड़ और ग्रॉस 67.54 करोड़ रुपये है। जिस स्पीड से यह फिल्म आगे बढ़ रही है, लग रहा है कि संडे तक यह 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी।
वीकेंड पर बढ़ा फिल्म का कलेक्शन
बात करें हाउसफुल 5 के घरेलू बॉक्स ऑफिस की तो इस फिल्म ने पहले दिन 24.35 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी। शनिवार को इसे वीकेंड और बकरीद की छुट्टी का फायदा मिला और कमाई सिंगल डे 32 करोड़ रुपये के ऊपर पहुंच गई है। अब देखना होगा कि संडे को यह फिल्म कितना कमाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।