Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ChatGPT की बगावत से हैरान हुए लोग, इन फिल्मों में Ai के हावी होने के खतरे को लेकर पहले ही किया गया था आगाह

    Updated: Fri, 30 May 2025 07:36 PM (IST)

    अक्सर इस विषय पर चर्चा चलती है कि एआई टूल्स हमारे लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। हाल ही में ChatGPT के आदेश ना मानने का मामला सामने आया। इसके बाद लोगों का ध्यान इस बात पर जा रहा है कि एआई टूल्स इंसान के ऊपर हावी भी हो सकते हैं। आज बात उन फिल्मों की कर रहे हैं जो एआई के खतरे को दिखा चुकी है।

    Hero Image
    एआई को लेकर चेतावनी दे चुकी है ये फिल्में (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एआई टूल्स से अपने रोजमर्रा के काम कराने की आदत लोगों को धीरे-धीरे लगती जा रही है। अभी तक सभी को लग रहा था कि जो काम हम ChatGPT या किसी अन्य टूल को देंगे, तो वो पूरा हो जाएगा या फिर उसे करने का तरीका कम से कम मिल जाएगा। खैर, अब एआई की बगावत का पहला मामला सामने आ चुका है। बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में रोबोट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मनमानी और इंसानों पर हावी पड़ने से जुड़ी घटना दिखाई गई है। सवाल खड़ा होता है कि फिल्मों में दिखाई कई चीजें क्या लोगों को आगाह करने के लिए थी। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एआई के खतरे को दिखाने वाली फिल्मों के बारे में जानने से पहले बता दें कि हाल ही में शोधकर्ताओं ने एआई के नाफरमानी का हैरान करने वाला दावा किया है। द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, OpenAI के बनाए गए o3 मॉडल ने खुद को बंद होने से रोकने यानी शटडाउन की कमांड को नहीं माना। इसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है कि भविष्य में एआई लोगों के लिए खतरा बन सकता है।

    आई रोबोट फिल्म (I Robot)

    आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सुविधाजनक ही नहीं, खतरनाक भी साबित हो सकती है। इसका संकेत साल 2004 की आई रोबोट मूवी में दिया गया था। एलेक्स प्रोयास की निर्देशित की कहानी 2035 में शिकागो में सेट की गई है। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह से बुद्धिमान रोबोट लोगों की जगह लेते हैं और नौकरी के पदों को भरते हैं। इस मूवी की कहानी को रोचकता के साथ फिल्माया गया है।

    ये भी पढ़ें- AI in Search: Google सर्च को मिला AI Mode, जटिल सवालों के भी देगा जवाब; ChatGPT से है मुकाबला

    Photo Credit- IMDb

    कहानी में बड़ा ट्विस्ट आता है, जब फिल्म का लीड किरदार डिटेक्टिव डेल स्पूनर (स्मिथ) यूएस रोबोटिक्स के संस्थापक अल्फ्रेड लैनिंग (क्रॉमवेल) की कथित तौर पर बताई जा रही आत्महत्या की जांच करता है। बाद में उसे पता चलता है कि उनकी हत्या के पीछे एक रोबोट जिम्मेदार है।

    अनन्या पांडे की CTRL ने दिखाया Ai का खतरा

    एआई टूल कितने ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं। इसका उदाहरण अनन्या पांडे की CTRL फिल्म है। हम ऐसा क्यों कह रहे हैं और इसका Ai से क्या लेना-देना है। इसके बारे में जानने से पहले एक नजर फिल्म की कहानी पर जरूर डाल लें।

    Photo Credit- IMDb

    अनन्या पांडे ने फिल्म में नेला का रोल निभाया है। वह अपने ब्वॉयफ्रेंड जो के साथ मिलकर एक सोशल मीडिया चैनल एंजॉय चलाती है, लेकिन जब उन्हें पता चलता है कि उसका अफेयर चल रहा है, तो वह ब्रेकअप कर लेती हैं। इसके बाद वह इस दुख से बाहर निकलने के लिए एआई ऐप CTRL का इस्तेमाल करती है। इसमें उनका सहायक एलन होता है, जो अनन्या के किरदार को उसके ब्वॉयफ्रेंड से जिंदगी से हटाने का तरीका बताता है, लेकिन उसे बाद में पता चलता है कि 'जो' असल में गायब हो गया है। यह मूवी चेतावनी देती है कि डिजिटल युग का असर हमारे रिश्तों और जीवन पर किस तरह से पड़ सकता है।

    ईगल आई फिल्म

    जब जिक्र एआई या तकनीक का गलत इस्तेमाल करने का होता है, तो ईगल आई फिल्म का उदाहरण लिया जा सकता है। यह एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है, जिसकी शुरुआत एक रहस्यमयी फोन कॉल से होती है। यह एक फोन देखते ही देखते जेरी और रेचल की मुसीबत बढ़ा देता है। 

    इस फिल्म के दो मुख्य किरदार जैरी और रेचेल है और दोनों अजनबी हैं। इन दोनों को एक रहस्यमयी फोन कॉल ने साथ आने के लिए मजबूर किया होता है। यह कॉल उनके परिवार की जान को खतरे में डाल देती है और उनकी जिंदगी में एक के बाद एक खतरनाक स्थिति पैदा कर देती है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके उन दोनों को कंट्रोल किया जाता है। जैरी के बारे में बता दें कि वह स्वभाव से एक मस्तमौला लड़का होता है, जो थोड़ा आलसी भी होता है। हालांकि, उसका जुड़वां भाई समझ के मामले में काफी होशियार था। जैरी के भाई की मौत के बाद उसकी जिंदगी में अचानक कई बड़े बदलाव आते हैं। उसके अकाउंट में बिना कुछ किए बहुत सारा पैसा आ जाता है और फिर फोन कॉल की आवाज बताती है कि उसके घर पर पुलिस आने वाली है।

    जैरी उस अवाज की बात मानता रहता है और वह बेहद जल्द एक अजनबी महीला रेचेल से मिलता है। इतना ही नहीं, वह उस अनजान महीला के साथ पूरे शहर में फोन कॉल की आवाज की मानते हुए भागता रहता है। रेचेल हॉलोमैन का किरदार एक सिंगल मदर का है, और उन्हें उस रहस्यमयी फोन कॉल की आवाज ने उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी होती है। अगर वह उसकी बात नहीं मानती, तो उसके बेटी की जान खतरे में आ सकती है।

    फिल्म की कहानी में बड़ा ट्विस्ट आता है, जब जैरी और रेचेल को पता चलता है कि उस रहस्यमयी आवाज के पीछे ARIIA नाम की एक सुपरकंप्यूटर प्रणाली यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है, जिसके लिए सभी डिवाइसेज और डेटा को मॉनिटर करना बेहद आसान है। यह तकनीक अलग-अलग इंसान की जानकारी को एक साथ जोड़कर उनकी पूरी पहचान बनाने की क्षमता रखती है। पूरा सस्पेंस जानने के लिए आपको फिल्म खुद देखनी होगी।

    ऑटोमाटा (Automata)

    ऑटोमाटा फिल्म की कहानी साल 2044 में सेट है। इसमें दिखाया गया है कि ग्लोबल वार्मिंग और सूरज की भयानक किरणों के कारण धरती का 99.7 प्रतिशत हिस्सा बूरी तरह बर्बाद हो जाता है। वहीं, केवल एक शहर में 2.1 करोड़ लोग जिंदा बचे हुए हैं। इस शहर को बचाने के लिए मशीनों से बनाए गए बादलों से ढ़का जाता है, ताकि बारि हो पाए।

    दुनिया को एक बार फिर से वापिस बसाने के लिए ROC कंपनी ने 'पिलग्रिम 7000' नाम के बेहतरीन रोबोट बनाए। कंपनी ने इन रोबोट में दो जरूरी नियम डाले। पहला यह कि रोबोट इंसान को चाहकर भी नुकसान नहीं पहुंचा सकते और दूसरा खुद में कोई बदलाव नहीं कर सकते हैं।

    हालांकि, फिल्म की कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट आता है, जब पुलिस अधिकारी वालेस एख रोबोट को गोली यह कहकर मार देता है कि वह रोबोट खुद में बदलाव करने की कोशिश कर रहा था। इस मामले की जांच के लिए जैक वाउकन नाम के एजेंट को भेजा जाता है। वाउकन को इस बात का अंदाजा काफी जल्द लग जाता है कि कुछ रोबोट खुद को अपडेट करने में सक्षम हो गए हैं। साथ ही, वह अपनी सोच को विकसित करने में लगे हुए हैं।

    जांच के दौरान उसे पता चलता है कि यह सब एक स्पेशल रोबोट क्लियो और मिस्त्री द क्लॉक्स्मिथ से जुड़ा हुआ है। वाउकन इस सच के बारे में जान जाता है कि अब रोबोट इंसानों से आगे निकल सकते हैं। वहीं, कंपनी को इस बात का डर सताने लगता है कि अगर यह सच लोगों के सामने आया, तो इंसानों का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा।

    ROC कंपनी के लोग इस सच को छिपाने के लिए डॉक्टर डुप्रे की हत्या कर देते हैं और वाउकन और क्लियो को खत्म करने के लिए वालेस को भेजते हैं। लेकिन वाउकन और क्लियो शहर से भागकर रेगिस्तान की ओर निकल पड़ते हैं। वहां वह एक ऐसी सच्चाई से रूबरू होते हैं, जो उनकी पूरी दुनिया को हमेशा के लिए बदल सकती है।

    इस फिल्म में भी दिखाई दी एआई की सच्चाई

    इसके अलावा, टर्मिनेटर फिल्म में भी तकनीक और एआई के इंसान पर हावी होने की कहानी को बखूबी ढंग से दिखाया गया है। अगर आपने उपरोक्त फिल्मों को नहीं देखा है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं। 

    ये भी पढ़ें- ChatGPT AI ने पहली बार की इंसान की नाफरमानी, सिस्टम बंद करने से किया इनकार; मस्क ने इसे खतरनाक बताया