Honey Singh ने रोमांटिक अंदाज में गर्लफ्रेंड टीना थडानी को किया बर्थडे विश
Honey Singh Girlfriend Tina Thadani Birthday तलाक के बाद हनी सिंह इन दिनों कनाडा बेस्ड मॉडल और एक्ट्रेस टीना थडानी को डेट कर रहे हैं । इसी बीच उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को बर्थडे विश भी किया ।

नई दिल्ली, जेएनएन। Honey Singh Girlfriend Tina Thadani Birthday: फेमस सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) पिछले काफी वक्त से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है। तीन महीने पहले उन्होंने अपने पत्नी शालिनी तलवार से तलाक लिया है। हनी सिंह ने एलिमनी के तौर पर शालिनी को एक करोड़ रुपये दिए थे। शालिनी तलवार को छोड़ अब सिंगर टीना थडानी को डेट कर रहे हैं।
हनी सिंह ने गर्लफ्रेंड को विश किया बर्थडे
आज टीना थडानी अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। ऐसे में हनी सिंह की उन्हें इंस्टाग्राम पर रोमांटिक अंदाज में विश किया है। सिंगर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर गर्लफ्रेंड के साथ एक तस्वीर शेयर की। फोटो में टीना हनी के साथ मिरर सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। इस दौरान हनी डेनिम जींस और ब्लू जैकेट में दिख रहे हैं। तो वहीं, टीना व्हाइट मिडी ड्रेस में खूबसूरत लग रही हैं। फोटो के साथ हनी ने कैप्शन में लिखा है, “हैप्पी बर्थडे Jaana.”
हनी सिंह ने की रिलेशनशिप की अनाउंसमेंट
बता दें एक्स वाइफ शालिनी तलवार संग साथ तलाक के बाद हनी सिंह ने अपने रिलेशनशिप की अनाउंसमेंट की थी। सिंगर ने अपने गाने ‘हनी 3.0’ के लॉन्च इवेंट में हनी सिंह ने अपनी गर्लफ्रेंड टीना थडानी को दुनिया के सामने इंट्रोड्यूस किया था। इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमे उन्होंने कहा था- मेरी गर्लफ्रेंड बैठी है टीना, इसने मुझे यह नाम दिया है। इसने बोला तुम मेरे हनी 3.0 हो। हनी सिंह ने कहा था कि, तलाक के बाद टीना ने ही उनका ख्याल रखा।
कौन है टीना थडानी
टीना थडानी कनाडा बेस्ड मॉडल और एक्ट्रेस हैं। एक्टिंग और मॉडलिंग के अलावा उनका इंट्रेस्ट डायरेक्शन में भी है। वह शॉर्ट फिल्म The Leftovers को डायरेक्ट कर चुकी हैं।
बचपन की दोस्त से हनी ने की दी शादी
जानकारी के लिए बता दें कि हनी सिंह और शालिनी बचपन के दोस्त थे और 17 साल से एक-दूसरे को जानते थे। हनी सिंह ने शालिनी सिंह से 23 जनवरी 2011 को शादी की थी।
यह भी पढ़ें- Kapil Ginni Anniversary: अपनी ही शादी से भागे थे कपिल शर्मा, खुद एक्टर ने किया था खुलासा
यह भी पढे़ं- Besharam Rang Song Out: जारी हुआ पठान का 'बेशरम रंग' सॉन्ग, छाया दीपिका पादुकोण का मोनोकिनी अवतार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।