Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir के लिए 'सालार' के मेकर्स ने तैयार किया 'रामचंद्राय मंगलम', वीडियो देख बोले फैंस- जय श्रीराम

    Ram Mandir राम मंदिर के उद्घाटन के लिए पूरा देश इंतजार कर रहा है। इस बीच हर कोई अपने-अपने तरीके से इस खास पल को सेलिब्रेट करने में जुटा है। फैंस ने सोशल मीडिया पर इस बात की खुशी जाहिर की है तो कुछ सेलिब्रिटीज ने गानों के जरिये श्रीराम के लिए अपना प्यार दिखाया है। इस बीच सालार मेकर्स की ओर से एक वीडियो सामने आया है।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sun, 21 Jan 2024 05:52 PM (IST)
    Hero Image
    राम मंदिर के लिए रामचंद्राय मंगलम सॉन्ग

    एंटरटनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 22 जनवरी को भगवान राम का स्वागत करने के लिए अयोध्यावासियों के साथ ही पूरा देश तैयार है। इस एतिहासिक दिन की खुशी को खूबसूरत तरीके से मनाने के लिए राम मंदिर से जुड़े कई भक्ति गीत रिलीज किए गए हैं। शंकर महादेवन, अनुराधा पौडवाल, सोनू निगम ने अपनी-अपनी आवाज में श्रीराम के लिए गाने गाए हैं। वहीं, एक्शन के साथ ही सांस्कृतिक मूल्यों की कहानी बनाने के लिए फेमस प्रोडक्शन कंपनी होम्बले फिल्म्स की ओर से भी वीडियो शेयर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम मंदिर के लिए होम्बले फिल्म्स की पहल

    'केजीएफ', 'कांतारा' और 'सालार: पार्ट 1 सीजफायर' जैसी फिल्में बनाने के लिए मशहूर होम्बले फिल्म्स ने रविवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये राम मंदिर उद्घाटन के लिए तैयार किए गए गाने का वीडियो शेयर किया।होम्बले फिल्म्स ने अपने दृष्टिकोण को भारतीय विरासत को संजीवनी देने के लिए राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए एक 'रामचंद्रया मंगलम' तैयार किया है, जिसे सुन हर फैन ने तारीफ की है।

    होम्बले फिल्म्स की टीम ने 'रामचंद्राय मंगलम' गाना तैयार किया है, जो एकता और सामंजस्य की भावना का जश्न मनाता है। जब देश का इतिहासिक अध्याय आरंभ होगा, जब पूरा देश आयोध्या के राम मंदिर के उद्घाटन का दीदार करेगा, इस खूबसूरत पल को सेलिब्रेट करने के लिए यह गाना तैयार किया गया है।

    'हर तरफ त्योहार का माहौल देखने को मिल रहा'

    इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'भारत के एक ऐतिहासिक अध्याय से पर्दा उठने के साथ हर तरफ त्योहार का माहौल देखने मिल रहा है। #RamMandir का #Ayodhya में उद्घाटन हमारी  सांस्कृतिक विरासत का सबूत है। एक राष्ट्र के रूप में साथ आकर, इस यूनिटी और हारमनी का जश्न मनाएं।'

    राम मंदिर के लिए तैयार हुए ये गाने भी

    सिंगर शंकर महादेवन ने 'राम एंथम' तैयार किया है, जिसके लिरिक्स हैं- 'हे भारत के राम, पधारो अपने धाम।' वहीं, भजन गानों के लिए मशहूर अनुराधा पौडवाल की आवाज में 'रामलला घर आ गए' गाना रिलीज किया गया है।

    यह भी पढ़ें: Ram Mandir Consecration: 'हे भारत के राम, पधारो अपने धाम', प्राण प्रतिष्ठा के लिए 'राम एंथम' तैयार, खुशी से झूमे फैंस