Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hit:The Third Case के मेकर्स और नानी पर छाए मुसीबत के बादल, मद्रास हाईकोर्ट ने भेजा लीगल नोटिस

    बीते महीने रिलीज हुई तेलुगु भाषा में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'हिट द थर्ड' केस एक बड़ी हिट साबित हुई थी। हालांकि, अब इसके मेकर्स और साउथ सुपरस्टार नानी मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं, क्योंकि अभिनेता को राइटर की याचिका के बाद मद्रास हाईकोर्ट से नोटिस भेजा गया। क्या है ये पूरा मामला, नीचे पढ़ें रिपोर्ट्स:

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Sat, 21 Jun 2025 08:10 PM (IST)
    Hero Image

    हिट: द थर्ड केस के मेकर्स को भेजा गया लीगल नोटिस/ फोटो: Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शैलेश कोलानु के निर्देशन में बनी तेलुगु फिल्म 'हिट: द थर्ड क्लास' बीते महीने रेड 2 के साथ थिएटर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को ओरिजिनल भाषा तेलुगु के अलावा हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया गया था। मूवी को फैंस से एक अच्छा रिस्पांस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थिएटर रिलीज के बाद 29 मई को ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई। हालांकि, दर्शक तो मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एन्जॉय कर रहे हैं, लेकिन इस बीच ही मेकर्स पर मुसीबत आ गई है, क्योंकि उन्हें मद्रास हाईकोर्ट से प्लेजरिज्म की वजह से लीगल नोटिस भेजा गया है, क्या है ये पूरा मामला, नीचे पढ़ें डिटेल्स:

    राइटर ने लगाया नानी और मेकर्स पर कॉपी का आरोप 

    अ लिव लॉ की एक खबर के मुताबिक, हिट द थर्ड केस के रिलीज होने के बाद स्क्रिप्ट राइटर विमलावेलन उर्फ विमल ने कथित पर ये दावा करते हुए मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी कि इस फिल्म की कहानी उनसे कॉपी की गई है। उन्होंने फिल्म की टीम के खिलाफ प्लेजरिज्म का आरोप लगाया है। विमल ने मद्रास हाईकोर्ट को बताया कि हिट 3 उनकी ओरिजिनल कहानी है। उन्होंने ये स्क्रिप्ट 4 अगस्त 2021 में साउथ इंडियन फिल्म राइटर एसोसिएशन में रजिस्टर करवाई थी।

    यह भी पढ़ें: 2 घंटे 30 मिनट की इस फिल्म ने OTT पर आते ही 'सिकंदर' की कर दी छुट्टी! बॉक्स ऑफिस पर भी मचाया था धमाल

    विमल ने अपनी याचिका में ये भी दावा किया है कि वह नानी के साथ काम करना चाहते थे, इस कारण उन्होंने कहानी का एक सिनोप्सिस साउथ सुपरस्टार नानी को भी दिया था। हालांकि, उनकी तरफ से कभी भी कोई रिस्पांस नहीं आया।

    hit the third case

     

    जुलाई की इस तारीख तक देना होगा नानी को जवाब

    अपनी याचिका में राइटर ने ये भी दावा किया कि जब हिट 3 थिएटर में रिलीज हुई और उन्होंने वह फिल्म देखी तो पूरी तरह से शॉक्ड हो गए, क्योंकि फिल्म में सिर्फ छोटे-मोटे बदलाव ही किए गए थे। विमल ने वह लिस्ट भी सौंपी जहां उनकी स्क्रिप्ट और फिल्म में समानता है। इससे पहले भी विमल नानी और हिट 3 के मेकर्स को अतिक्रमण रोकने के लिए लीगल नोटिस भेजा था, लेकिन उनकी तरफ से किसी भी तरह का रिस्पांस नहीं मिला।

    hit: the third case

    विमल ने कोर्ट से ये दरख्वास्त की है कि मेकर्स उनके नुकसान की भरपाई करें और उन्हें फिल्म से हुए प्रॉफिट में से 20% दे, क्योंकि फिल्म की टीम की वजह से उन्हें फाइनेंशली नुकसान हुआ है। उन्होंने राइटर्स एसोसिएशन में भी नानी और हिट 3 के मेकर्स की शिकायत की थी, लेकिन उनकी तरफ से किसी तरह का रिस्पांस नहीं मिला है।

    यह भी पढ़ें: Hit 3 OTT Release Date: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर उतरेगी 'हिट 3', कब और कहां देख पाएंगे फिल्म?