Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली वेब सीरीज के बाद ही संजय लीला भंसाली ने सिल्वर स्क्रीन और OTT में बताया फर्क, बोले- बॉक्स ऑफिस का प्रेशर…

    Updated: Sun, 19 May 2024 02:18 PM (IST)

    डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ( Sanjay Leela Bhansali) की वेब सीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार 1 मई को ओटीटी पर रिलीज हुई थी । दर्शक इस सीरीज की खूब तारीफ कर रहे हैं। वहीं अब भंसाली ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर बातचीत की है। उनका कहना है कि ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहां बहुत अधिक स्वतंत्रता ला पाते हैं।

    Hero Image
    heeramandi director sanjay leela bhansali (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  'पद्मावत' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जैसी फिल्मों में अपनी भव्यता और शानदार कहानी कहने के लिए जाने वाले डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की हाल ही में वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' रिलीज हुई थी। इस रिलीज से डायरेक्टर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू किया है, लेकिन सिनेमा के पर्दे पर संजय लीला भंसाली ने अपना डेब्यू 1996 में फिल्म 'खामोशी: द म्यूजिकल' से किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सीरीज में मनीषा कोइराला के अलावा अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल भी नजर आ रही हैं। इस बीच भंसाली ने एक इंटरव्यू में ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर खुलकर बात की है।

    यह भी पढ़ें- 'नहीं मिलती थी छूट', Heeramandi में तवज्जो मिलने के आरोपों पर भंसाली की भांजी शर्मिन सहगल ने दिया जवाब

    'सफलता या विफलता का दबाव नहीं रहता'

    डिजिटल क्षेत्र में बदलाव बहुत प्रत्याशा और जिज्ञासा का विषय रहा है। इस बदलाव पर 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने ई-टाइम्स के साथ बातचीत में कहा है कि,  "ओटीटी प्लेटफॉर्म वो है, जिस पर आप जो चाहते हैं उसे बनाने के लिए बहुत अधिक स्वतंत्रता लाते हैं। आप लगातार बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के दबाव में नहीं रहते।

    जहां आपका भविष्य का करियर आपके काम की सफलता या विफलता पर निर्भर करता है। आगे उन्होंने कहा,  "बेशक, इस माध्यम में सफलता और विफलता भी मौजूद है। अगर लोग इसकी सराहना करते हैं, तो यह बहुत अच्छा है। वे इसे देखते रहते हैं, यह बहुत अच्छा है। अगर वे इसे दूसरी बार देखते हैं, तो यह और भी बेहतर है।"

    'यह महत्वपूर्ण है कि लोग इसे देखें'

    भंसाली ने 'हीरामंडी' को इतनी सफलता मिलने की उम्मीद जताते हुए कहा, "आम तौर पर लोग एक सीरीज को दो बार नहीं देखते हैं। कम से कम मैंने तो यही सुना है, हालांकि मैं इससे ज्यादा परिचित नहीं हूं। मुझे उम्मीद है कि 'हीरामंडी' इतनी सफल हो जाती है कि लोग सारे एपिसोड दोबारा देखते हैं। चाहे लोग बार-बार देखते हों या खंडों में देखते हों, मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे देखें।" 

    यह भी पढे़ें- 'करण जौहर से कम नहीं हैं ये', Heeramandi की इस एक्ट्रेस को साइडलाइन करने पर बुरी तरह ट्रोल हुए संजय लीला भंसाली