Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hina Khan Video: एकता कपूर की दिवाली पार्टी में गिरते गिरते बचीं हिना खान, हाई हील्स में फिसला एक्ट्रेस का पैर

    Hina Khan Video हिना लाइट देर रात हिना खान की दिवाली पार्टी में शामिल हुई। इस दौरान एक्ट्रेस के साथ एक हादसा होते होते रह गए। दरअसल हाई हील्स के कारण उनका पैर फिसला और उनका बैलेंस बिगड़ गया।

    By Aditi YadavEdited By: Updated: Sun, 23 Oct 2022 02:00 PM (IST)
    Hero Image
    Hina Khan, Hina Khan Video, ekta kapoor

     नई दिल्ली, जेएनएन।  Hina Khan Video: शनिवार रात एकता कपूर ने अपने  घर दिवाली पार्टी  ऑर्गेनाइज की। इस दौरान टीवी की जानी  मानी एक्ट्रेस हिना खान भी शामिल हुई। इस मौके पर हिना लाइट ब्लू कलर की साड़ी में नजर आईं। हिना का यह अंदाज उनके चाहने वालों को खूब पसंद आया लेकिन एक्ट्रेस को साड़ी पहनना और उसे संभालना इस बार थोड़ा भारी पड़ता दिखा। दरअसल, हिना एक मौके पर गिरते गिरते बची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साड़ी में हिना खान का फिसला पैर

    सोशल मीडिया पर हिना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे वह एकता कपूर के बगंले के बार पैपराजी को पोज देती नजर आ रही है। ऐसे में हिना जैसे ही घर के अंदर जाने के लिए मुड़ती है उनका पैर साड़ी में उलझ जाता है और एक्ट्रेस का बैलेंस बिगड़ जाता है। हालांकि तुरंत वह दीवार को पकड़ लेती है जिसे गिरते गिरते बच जाती है। इस वीडियो को फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। कमेंट सेक्शन में फैंस उनके ज्यादा चोट न लगने की दुआएं करते नजर आ रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    एकता कपूर के घर हुई दिवाली पार्टी

    एकता कपूर ने अपने घर पर शानदार दिवाली बैश का आयोजन किया। इस दौरान बॉलीवुड और टेलीविजन के कई सितारे एकता कपूर के घर इस दिवाली बैश में शिरकत करने के लिए पहुंचे। हिना खान स्काई ब्लू साड़ी पहन पहुंचीं, जिसमें उनका लुक देखने लायक रहा। उनके इस स्टाइल को लेकर फैंस भी खूब तारीफें कर रहे हैं।  इस लुक में न्यूड मेकअप कैरी किया था। वहीं बालों को बल बनाया हुआ था। जो हिना इस लुक में चार चांद लगा रहा था।

    हिना खान का वर्कफ्रंट

    हिना खान ने स्टार प्लस के मशहूर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर में मशहूर हुई थी। कई सालों तक छोटे पर्दे पर काम करने के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मी पर्दे का रुख किया। हिना जल्द अब अपनी दूसरी फिल्म लाइन्स में नजर आने वाली हैं। इसके बाद उनकी अगली फिल्म होगी 'विश लिस्ट'। इसके अलावा हिना खान दो म्यूजिक वीडियो में शाहीर शेख के साथ नजर आ चुकी हैं। 

    यह भी पढ़ें- Thank God Actors Fees: थैंक गॉड के लिए एक्टर्स ने वसूली मोटी फीस, अजय देवगन ने छापे नोट तो नोरा ने लूटी महफिल