Hina Khan ने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल से ब्रेकअप की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं सब अच्छा चल रहा है
हिना खान (Hina Khan) और रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) को डेट कर रही हैं। दोनों एक दूसरे संग अपने प्यार का इजहार करता नजर आते हैं। हाल ही में दोनों के रिलेशनशिप के टूटने की खबरों सामने आई थी। जिसपर अब एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Hina Khan And Rocky Jaiswal: हिना खान (Hina Khan) पिछले काफी सालों से ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) को डेट कर रही हैं। दोनों एक दूसरे संग अपने प्यार का इजहार करता नजर आते हैं। हाल ही में दोनों के रिलेशनशिप के टूटने की खबरों सामने आई थी, लेकिन इसी बीच रॉकी ने हिना खान संग रोमांटिक फोटो शेयर कर लोगों के मुंह बंद कर दिया था। वहीं अब हिना खान ने अपने इस ब्रेकअप की खबरों पर खुलकर बातें कही हैं।
हिना खान ने कही ये बात
हिना ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में बताया है कि- उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था उससे लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि जो भी उन्होंने लिखा था वो प्रमोशनल था। उन्होंने कहा- मेरे और रॉकी के रिलेशनशिप में सबकुछ अच्छा चल रहा है। हिना ने आगे कहा- 'मैंने धोखा वाला पोस्ट जैसे ही शेयर किया, मेरे दोस्त चौंक गए और मुझे मैसेज करने लगे। सब यही पूछ रहे थे कि क्या हुआ है? सब काफी घबरा गए थे क्योंकि मेरे ब्रेकअप की अफवाह उड़ने लगी थी। करिश्मा तन्ना ने भी मुझे मैसेज कर पूछा था कि सब ठीक है न?
View this post on Instagram
हिना के इस पोस्ट से छाई थी ब्रेकअप की खबर
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट साझा किए थे, जिसमे उन्होंने विश्वासघात की बात की थी। उन्होंने लिखा था- "विश्वासघात ही एकमात्र सत्य है, जो टिका रहता है। देर रात के विचार। इसके बाद दूसरी स्टोरी पर हिना ने रिलेशनशिप को लेकर बात लिखी कि जिसने आपको धोखा दिया उस पर कभी अंधा विश्वास करने के लिए खुद को माफ करना न भूलें। कभी कभी एक अच्छा दिल बुरी चीजों को नहीं देखता है। इन पोस्ट ने उनके फैंस को काफी हैरान कर दिया था। बस फिर क्या था मीडिया में इस पोस्ट के जरिए दोनों के ब्रेकअप की खबरों का कयास लगाया गया। हालांकि अब इन खबरों पर हिना ने चुप्पी तोड़ी है।
13 साल से डेट कर रहे हैं दोनों
बता दें कि हिना खान और रॉकी की लव स्टोरी 13 साल पुरानी हैं। दोनों ने एक दूसरे को साल 2009 में डेट करना शुरू किया था। इनकी मुलाकात शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर हुई थी। 'बिग बॉस 11' में इस कपल ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। फैंस इस कपल शादी का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अभी तक दोनों की शादी की खबर दूर दूर तक नहीं है। अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कब शादी करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।