Capmania Tour को लेकर छाए हिमेश रेशमिया, कभी नाक से गाने के लिए हुए थे ट्रोल
हिमेश रेशमिया जिन्होंने अपनी खास आवाज और स्टाइल से इंडस्ट्री में पहचान बनाई 23 जुलाई 2025 को अपना 52 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। 2000 के दशक में उनके गानों ने धूम मचाई और उनकी टोपी व गाने के अंदाज को लोगों ने खूब पसंद किया। हिमेश ने अपनी कमियों को खूबियों में बदला और आज भी उनके गाने लोगों को झूमने पर मजबूर कर देते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 23 जुलाई, 2025 को 52 साल के होने वाले हिमेश रेशमिया ने भारतीय इंडस्ट्री को कई ऐसे कई गाने दिए हैं जो आज भी लोगों की फेवरेट प्लेलिस्ट में शामिल हैं। गाने के साथ ही उनकी स्टाइल भी फैंस के बीच चर्चा का विषय रही।
हिमेश एक म्यूजिशियन, सिंगर, रॉकस्टार और एक्टर भी हैं। 2000 के दशक की शुरुआत का बॉलीवुड हिमेश रेशमिया के संगीत और उनकी नाक से निकलने वाली आवाज के बिना अधूरा है। उनकी टोपी, "नाक" से गाने का उनका अंदाज़, और म्यूजिक वीडियो या मंच पर माइक पकड़ने का उनका तरीका, लंबे समय तक ट्रोलिंग का शिकार होता रहा।
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड का सबसे अनलकी फिल्म टाइटल जिसकी वजह से फ्लॉप हुई तीन बड़ी फिल्में, डिप्रेशन में चला गया था एक्टर
कमियों को बदला खूबियों में
लगभग 25 साल पहले सिंगर एक सनसनी थे और अपने "कैपमैनिया टूर" के तहत दिल्ली में लगातार दो शो में उनके सभी टिकट बिक गए। ऐसा होना इस बात का सबूत है कि उनका संगीत समय की कसौटी पर खरा उतरा है। उन्होंने अपनी तथाकथित कमियों को खूबियों में बदला। इन कॉन्सर्ट्स में दर्शक "तेरा सुरूर", "आशिक बनाया आपने", "तंदूरी नाइट्स" और कई अन्य गानों पर थिरकते हुए देखे गए। हिमेश रेशमिया के कई फैंस ने सोशल मीडिया पर "हिमेश रेशमिया" के शुरुआती अक्षर वाली टोपी पहने हुए रील और तस्वीरें शेयर कीं, एक तस्वीर में एक व्यक्ति की तस्वीर भी थी जिसने सिंगर के फेमस वन-लाइनर "मुझे तेरे घर में रोटी चाहिए" वाली टी-शर्ट पहनी हुई थी।
इन गानों से मचाया तहलका
रोमांटिक गीत आशिक बनाया आपने, आपकी कशिश, लागी लागी, पार्टी धमाकेदार ज़रा झूम झूम, एक बार आजा आजा, झलक दिखलाजा, तंदूरी नाइट्स, या उदास प्रेम गीत नाम है तेरा तेरा, वीरानियां, और भी बहुत कुछ, लिस्ट बहुत लंबी है। ये हिमेश रेशमिया के ऐसे गाने हैं जिन्हें कई पीढ़ियां याद रखेंगी। नब्बे के दशक के बच्चे, जो 2000 के दशक में पले-बढ़े, याद करते हैं कि हिमेश रेशमिया कितने जबरदस्त टैलेंट थे और हैं।
View this post on Instagram
ऑपरेशन सिंदूर के चलते रोका कॉन्सर्ट
ना सिर्फ म्यूजिक, हिमेश अपने दूसरे कामों से भी लोगों का दिल जीतते आए हैं हिमेश अपने आस-पास की गतिविधियों से खुद को वाकिफ रखते हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सशस्त्र बलों को संगीतमय श्रद्धांजलि देने के लिए उन्होंने दिल्ली में अपने एक कॉन्सर्ट को रोक दिया। उसी कॉन्सर्ट में, उन्होंने फैंस से पूछा, "थोड़ा रेगुलर गाऊं या नाक से गाऊं? जब भीड़ ने जोर से उनसे नाक से गाने के लिए कहा, तो उन्होंने पूछा, "क्या आपको यकीन है?" जब प्रशंसकों ने उन्हें हरी झंडी दे दी, तो हिमेश रेशमिया और उनके 30,000 से ज्यादा फैंस के लिए सब कुछ सामान्य हो गया। नाक से आवाज आए या न आए, हिमेश रेशमिया अपनी धुनों पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर ही देते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।