नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता हिमांश कोहली ने neha कक्कर से ब्रेक अप पर अपने दिल की बात कही हैl हाल ही में दोनों का ब्रेक अपहुआ है और इसके बाद दोनों का जीवन उतार-चढ़ाव से जूझ रहा हैंl कुछ महीने पहले नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली का एक दूसरे से ब्रेक-अप हो गया था। निस्संदेह इनकी जोड़ी बहुत प्यारी मानी जाती थी लेकिन नियति को शायद कुछ और ही मंजूर था। नेहा ने इन्स्टाग्राम पर एक सीक्रेट पोस्ट से हिमांश को अपने समय के लायक भी नहीं बताया था।
नेहा जब ऐसा कर रही थींl हिमांशु पूरे मामले पर चुप थे लेकिन हाल ही में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपना पक्ष रखा है।
View this post on Instagram
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में हिमांश ने स्पष्ट किया कि नेहा के खिलाफ उनके मन में कोई मनमुटाव नहीं है और वह अभी भी उनका सम्मान करते है। उन्होंने कहा, "जो कुछ भी होना था, वह हुआ है। मैं इसे बदल नहीं सकता। मैं अभी भी उसका सम्मान करता हूं और उसे शुभकामनाएं देता हूं। बुरे समय में हम एक-दूसरे का सम्मान करना बंद नहीं करते। वह एक शानदार कलाकार और अद्भुत लड़की है। बस यही कामना करता हूं कि उसे जीवन में जो भी वह चाहती है वह मिलेl उसका जीवन खुशियों से भरा रहें।’
View this post on Instagram
यह पूछे जाने पर कि क्या वह नेहा के साथ फिर से काम करने के लिए तैयार है? इसपर हिमांशु ने कहा, ‘क्यों नहीं? मैं अच्छे काम को क्यों नहीं कहूंगा? यदि अच्छे प्रस्ताव आते हैं तो एक प्रोफेशनल के तौर पर मैं उनके साथ जरुर काम करूंगा। 2018 में आया हमारा गाना ओ हमसफर एक बड़ा हिट गाना था। लोग अभी भी इसके बारे में अच्छी बातें कहते हैं। इसलिए मैं नेहा के साथ एक दिलचस्प प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए कभी मना नहीं करूंगा।’
यह भी पढ़ें: 'हेट स्टोरी 4' करने के बाद सलमान खान के फैन्स ने मुझे 'भाभी' कहकर पुकारना बंद कर दिया - जरीन खान
नेहा और हिमांश ने एक रियलिटी शो में अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। हालांकि पिछले साल के अंत में दोनों का ब्रेक अपहो गया। इसके तुरंत बाद नेहा ने अपने ब्रेक अप की घोषणा सोशल मीडिया पर की थीं।
फोटो क्रेडिट - हिमांश कोहली instagram
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप