'हेट स्टोरी 4' करने के बाद सलमान खान के फैन्स ने मुझे 'भाभी' कहकर पुकारना बंद कर दिया - जरीन खान
जरीन खान ने यह भी कहा कि उन्होंने इस फिल्म के साथ गर्ल नेक्स्ट डोर की इमेज तोड़कर बोल्ड इमेज भी बनाई थीl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री जरीन खान ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि उनके फिल्म हेट स्टोरी फोर करने के बाद सलमान खान के फैंस ने उन्हें भाभी कहकर पुकारना बंद कर दियाl जरीन खान से हाल ही में यह पूछा गया कि सलमान खान के कितने फैन्स उन्हें भाभी कहकर पुकारते हैं?
इस पर जरीन खान ने उत्तर देते हुए कहा, ‘उन लोगों के इस तरह के कमेंट मेरे हेट स्टोरी 4 करने के बाद आना बंद हो गए और मैं इसके लिए भगवान का आभार व्यक्त करती हूंl’
View this post on Instagram
इसके अलावा जरीन खान ने यह भी कहा कि उन्होंने इस फिल्म के साथ गर्ल नेक्स्ट डोर की इमेज तोड़कर बोल्ड इमेज भी बनाई थीl फिल्म वीर और कैरेक्टर ढीला है जैसे गानों को करने वाली जरीन खान ने यह भी कहा कि हेट स्टोरी 4 आने तक उनके जीवन में कुछ भी नहीं बदला थाl
View this post on Instagram
जरीन खान कहती है, ‘हेट स्टोरी 4 करना मेरे लिए कोई सरल निर्णय नहीं था क्योंकि मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था कि लोग मुझे ऐसे बोल्ड रोल में पसंद करेंगे या नहीं लेकिन यह उस समय की एक बड़ी फिल्म साबित हुईl मेरे बारे में लोगों का पब्लिक परसेप्शन भी बदलाl एक अभिनेत्री होने का यह सबसे बड़ा गौरव होता हैl इसके बाद मैंने यह निर्णय किया कि मैं हर फिल्म में नया दिखने की कोशिश करूंगीl’
View this post on Instagram
जरीन खान जल्द ‘हम भी अकेले, तुम भी अकेले’ नामक फिल्म में नजर आएंगीl इस फिल्म में उन्होंने एक समलैंगिक लड़की की भूमिका निभाई हैl इस फिल्म का निर्देशन हरीश व्यास ने किया हैl यह फिल्म वैलेंटाइन 2020 पर रिलीज होगीl
यह भी पढ़ें: Happy Daughters Day: शकुंतला देवी की बायोपिक में 'दंगल गर्ल' 'सान्या मल्होत्रा बनेंगी विद्या बालन की बेटी!
गौरतलब है कि ज़रीन खान ने सलमान खान की फिल्म वीर से बॉलीवुड में डेब्यू किया थाl इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl अभी हाल ही में उन्हें उनके स्ट्रेच मार्क के लिए भी ट्रोल किया गया थाl
फोटो क्रेडिट - ज़रीन खान instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।