Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Daughters Day: शकुंतला देवी की बायोपिक में 'दंगल गर्ल' 'सान्या मल्होत्रा बनेंगी विद्या बालन की बेटी!

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 22 Sep 2019 04:37 PM (IST)

    सान्या मल्होत्रा इस भूमिका की तैयारी कर रही हैl वह इस महीने के अंत तक लंदन में शूटिंग में भाग लेंगीl

    Happy Daughters Day: शकुंतला देवी की बायोपिक में 'दंगल गर्ल' 'सान्या मल्होत्रा बनेंगी विद्या बालन की बेटी!

    नई दिल्ली, जेएनएनl डॉटर्स डे के मौके पर फिल्म शकुंतला देवी के निर्माताओं ने इस बात की घोषणा की है कि इस फिल्म में दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन की बेटी की भूमिका निभाएंगीl शकुंतला देवी को ह्यूमन कंप्यूटर के तौर पर जाना जाता हैl विद्या बालन इस फिल्म में शकुंतला देवी की भूमिका निभा रही हैl वहीं शकुंतला देवी की बेटी अनुपमा बनर्जी की भूमिका सान्या मल्होत्रा निभाती नजर आएंगीl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्या बालन के साथ पहली बार काम करने को लेकर सान्या मल्होत्रा ने खुशी जाहिर कीl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Excitement quotient is max! Time to trace the co-ordinates of Shakuntala Devi's daughter, Anupama Banerji's journey. #ShakuntalaDevi #Summer2020 @balanvidya @directormenon @sonypicsprodns @ivikramix @sneharajani_ @abundantiaent

    A post shared by Sanya Malhotra💥 (@sanyamalhotra_) on

    उन्होंने कहा, ‘मैं शकुंतला देवी की बेटी अनुपमा बनर्जी की भूमिका निभाने को लेकर बहुत उत्साहित हूंl सभी लोग शकुंतला देवी के उपलब्धियों के बारे में जानते हैंl मैं उनकी बेटी के रिश्ते को पर्दे पर उभारने को लेकर बहुत ही उत्सुक हूंl इसके अलावा विद्या बालन के साथ काम करने का मौका मिल रहा हैl मैं विक्रम मल्होत्रा और सोनी पिक्चर्स के साथ काम करने के लिए भी खुश हूंl’

    वहीं इस फिल्म के निर्देशक अनु मेनन का कहना है, ‘जब मैं पहली बार अनुपमा बनर्जी से मिला तब मुझे शकुंतला देवी के गणित के बारे में पता चलाl अनुपमा के साथ समय बिताने के साथ मुझे पता चला कि वह एक कंप्यूटर ही नहीं, एक अच्चिन इंसान भी थीl मैं सान्या मल्होत्रा से अच्छी अभिनेत्री उनकी भूमिका के लिए नहीं ढूंढ पा रहा थाl सान्या मल्होत्रा ने तुरंत उस भूमिका को समझा और उनकी यात्रा शुरू हो गईl मैं इन दोनों के साथ फिल्म शूट करने को लेकर उत्साहित हूं और मुझे लगता है कि दर्शकों को सान्या मल्होत्रा और विद्या बालन की भूमिकाएं पसंद आएंगीl’

    यह भी पढ़ें: कृति सनन के बाद अब बहन नूपुर सनन के साथ अक्षय कुमार करेंगे डांस!

    जहां सान्या मल्होत्रा इस भूमिका की तैयारी कर रही हैंl वहीं इस महीने के अंत तक लंदन में शूटिंग में भाग लेना शुरू कर देंगीl शकुंतला देवी का निर्माण सोनी पिक्चर और विक्रम मल्होत्रा कर रहे हैंl

    फोटो क्रेडिट - सान्या मल्होत्रा वीडियो ग्रैब