Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hima Das ने दौड़ में 20 दिनों में जीता पांचवा गोल्ड, बॉलीवुड के कलाकारों ने दिल खोलकर ऐसे दी बधाई

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 21 Jul 2019 05:43 PM (IST)

    Hima Das ने 200 मीटर में चार और 400 मीटर में एक स्वर्ण इन 20 दिनों में जीते हैंl हिमा दास की इस उपलब्धि को बॉलीवुड भी वंदन कर रहा हैंl

    Hima Das ने दौड़ में 20 दिनों में जीता पांचवा गोल्ड, बॉलीवुड के कलाकारों ने दिल खोलकर ऐसे दी बधाई

    नई दिल्ली, जेएनएनl 20 दिनों में भारत को 400 और 200 मीटर दौड़ में पांचवा गोल्ड दिलाने वाली धाविका हिमा दास (Hima Das) को फिल्म कलाकारों ने बधाई दी हैंl इनमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), सोनम कपूर (Sonam Kapoor), अजय देवगन(Ajay Devgn), प्रीति जिंटा और रवीना टंडन (Raveena Tandon) जैसे नाम शामिल हैंl इन सभी ने सोशल मीडिया पर हिमा दास को बधाई दी हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमा दास अंतरराष्ट्रीय दौड़ में भारत का प्रतिनिधित्व करती हैंl हिमा ने पिछले 20 दिनों में पांच स्वर्ण पदक जीते हैl उनकी इस उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है और इस बात को समझते हुए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, अर्जुन कपूर, सोनम कपूर, अजय देवगन, प्रीति जिंटा और रवीना टंडन ने उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी हैंl

    बिग बी ने बधाई देते हुए लिखा,’बधाई, बधाई, बधाई.. जय हिंद.. गर्व हम सबको आप पे हिमा दास जी, आपने भारत का नाम स्वर्ण अक्षरों से लिख दियाl’

    हिमा दास की सफलता को वंदन करते हुए रवीना टंडन ने लिखा है,’हमें हिमा दास पर गर्व हैंl’

    हिमा दास ने 200 मीटर में चार और 400 मीटर में एक स्वर्ण इन 20 दिनों में जीते हैंl हिमा दास की इस उपलब्धि को बॉलीवुड भी वंदन कर रहा हैंl

    अजय देवगन ने भी हिमा की प्रशंसा की हैंl

    वहीं प्रीति जिंटा ने भी हिमा का लोहा माना हैंl

    हिमा दास ने प्रतिक्रिया देते हुए इन सभी का का आभार व्यक्त किया हैंl

    यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan ने 13.32 करोड़ रुपए में खरीदा था मन्नत, अब 200 करोड़ का

    इसके पहले फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार भी हिमा दास की उपलब्धियों को देखते हुए उनके जीवन पर फिल्म बनाने की चाह अभिव्यक्त कर चुके हैंl हिमा दास ने यह साबित कर दिया की कठिन परिश्रम और प्रबल इच्छाशक्ति के बल पर कुछ भी संभव हैंl