Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hera Pheri 3: अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी के साथ हुई हेरा-फेरी, दोनों सुपरस्टार्स को जाएगा लीगल नोटिस?

    Updated: Mon, 26 May 2025 10:44 PM (IST)

    हेरा फेरी 3 को लेकर विवाद गरमाया हुआ है। पहले अक्षय कुमार के प्रोडक्शन की तरफ से बाबू भैया को लीगल नोटिस भेजा गया और अब खुद खिलाड़ी कुमार और सुनील शेट्टी मुसीबतों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फ्रेंचाइजी के ओरिजिनल प्रोड्यूसर उनके खिलाफ एक्शन ले सकते हैं।

    Hero Image
    हेरा फेरी 3 की वजह से मुसीबत में फंसे अक्षय-सुनील?/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हेरा फेरी इस समय लगातार चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म की जब से ऑफिशियल घोषणा हुई है, तब से किसी न किसी कारणवश मूवी विवादों में फंस रही है। बीते दिनों ही परेश रावल के अचानक से फिल्म छोड़ने की खबर आई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी ने अभिनेता को 25 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पूरे मामले को लेकर परेश रावल ने ट्वीट कर सभी चीजों को क्लियर किया। हालांकि, इस बीच ही खबरों की मानें तो अब अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी भी मुसीबत में पड़ सकते हैं और उन्हें लीगल नोटिस भेजा जा सकता है।

    हेरा फेरी 3 के ओरिजिनल राइट्स किसके पास?  

    टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, हेरा  फेरी और फिर हेरा फेरी इन दोनों ही फिल्मों के ओरिजिनल राइट्स प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के पास है। कथित तौर पर निर्माता ने  अभिनेता अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल और निर्देशक प्रियदर्शन को कानूनी नोटिस भेजा है। 

    यह भी पढ़ें: Paresh Rawal को नहीं मिली थी Hera Pheri 3 की स्क्रिप्ट, Akshay Kumar के पास नहीं हैं राइट्स?

    hera phetri 3

    Photo Credit- Imdb

    उस कानूनी नोटिस के मुताबिक, फिरोज नाडियाडवाला ने चारों से ही उनकी परमिशन के बिना इस फ्रेंचाइजी से जुड़ा किसी भी तरह का प्रोमो, विज्ञापन या एक्टिविटी नहीं करने के लिए कहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसमें ये भी कहा गया है कि अगर वह इसे आगे बढ़ाते हैं, तो ये उल्लंघन होगा। इस नोटिस में ये भी बताया गया है कि सभी 'बाबू भैया' सहित सभी कैरेक्टर के आईपी फिरोज नाडियाडवाला के पास हैं। इस मामले में फिरोज नाडियाडवाला की तरफ से अभी तक किसी भी तरह का बयान सामने नहीं आया है और न ही दैनिक जागरण इस खबर का दावा करता है। 

    परेश रावल के एग्जिट पर क्या बोले उनके वकील? 

    परेश रावल के हेरा फेरी 3 छोड़ने के बाद अब हाल ही में उनके वकील ने बताया है कि अक्षय कुमार ने 'भूत बंगला' की शूटिंग के दौरान अभिनेता को एक पेपर साइन करने के लिए दिए थे, जो हेरा फेरी 3 से जुड़े हुए थे। हालांकि, स्क्रिप्ट न मिलने की वजह से परेश रावल इस चीज को लेकर श्योर नहीं थे। 

    hera pheri 3

    Photo Credit- Imdb

    आगे अभिनेता के वकील ने कहा, परेश रावल ने पेपर साइन अक्षय कुमार के विश्वास पर किए थे। उसके बाद उन्हें ये बताया गया कि अप्रैल में हेरा फेरी 3 का प्रोमो शूट करना है, लेकिन उस दौरान भी उन्होंने अक्की से फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर सवाल किया, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा IPL 2025 के फिनाले तक उन्हें ये पूरा करना है। परेश रावल को फिल्म से जुड़ा कोई भी लॉन्ग टर्म अग्रीमेंट नहीं मिला है, ना ही उन्हें कोई प्रोडक्शन की तरफ से ऑफिशियल डिटेल्स मिली हैं।  

    यह भी पढ़ें: 'मेरे टर्मिनेशन और एग्जिट...', Hera Pheri 3 विवाद पर Paresh Rawal का नया ट्वीट, कहा- 'सभी मुद्दे सुलझ जाएंगे'

    comedy show banner
    comedy show banner