Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hema ने चप्पल की वजह से ठुकराया था संजीव कुमार का रिश्ता, सुधार लेते ये चीज तो Dharmendra की न होती ड्रीम गर्ल

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 06:32 PM (IST)

    हेमा मालिनी को हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल यूं ही नहीं कहा जाता है। एक समय पर एक्ट्रेस से शादी करने का सपना संजीव कुमार से लेकर जीतेंद्र तक ने देखा था लेकिन किस्मत ने उन्हें शोले एक्टर धर्मेंद्र की दुल्हन बना दिया। क्या आपको पता है कि हेमा मालिनी भी संजीव कुमार से शादी करना चाहती थीं लेकिन उन्होंने इस एक वजह से ना कर दिया।

    Hero Image
    हेमा मालिनी ने क्यों ठुकराया था संजीव कुमार का रिश्ता/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 70-80 दशक की मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी अपने समय में सिर्फ निर्देशक-निर्माताओं की ही पहली पसंद नहीं थी, बल्कि एक्टर्स भी एक नजर में 'ड्रीम गर्ल' पर दिल हार बैठते थे। सीता और गीता एक्ट्रेस ने सभी सितारों को छोड़कर पहले से ही शादीशुदा अभिनेता धर्मेंद्र को साल 1980 में अपने हमसफर के रूप में चुना। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, उस दौर में कई ऐसे बड़े-बड़े दिग्गज एक्टर थे जो हेमा से शादी करना चाहते थे। इन्हीं सितारों में एक नाम 'शोले' के ठाकुर संजीव कुमार का भी था, जो हेमा को दिल दे चुके थे और उन्हें अपनी दुल्हन बनाना चाहते थे। हेमा भी संजीव कुमार से मन बना रही थीं, लेकिन एक चप्पल और कुर्ते-पायजामे की वजह से पूरा 'लोचा' हो गया और दोनों का रिश्ता शादी के मंडप तक पहुंचते-पहुंचते रह गया। क्या है ये थ्रो-बैक किस्सा, नीचे पढ़ें पूरी कहानी: 

    संजीव कुमार ने कभी नहीं किया ये काम 

    जिंदगी, अनोखी रात जैसी फिल्मों में संजीव कुमार की को-स्टार रहीं 78 वर्षीय अभिनेत्री अरुणा ईरानी ने हाल ही में अपनी पुरानी यादों को ताजा किया। उन्होंने लहरे रेट्रो को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि हेमा मालिनी सच में संजीव कुमार से शादी करने के बारे में सोच रही थी, लेकिन अभिनेता का पहनावा ही उनके लिए बड़ी मुसीबत था। अरुणा ने बताया,

    "एक्टर वह बहुत ही अच्छे थे, लेकिन मैंने ऐसा आदमी नहीं देखा, जो कहीं भी किसी भी हाल में आ जाए। जब हम यंग थे और बाहर जाते थे, तो सब बन ठन कर निकलते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया। 

    Photo Credit- X Account 

    यह भी पढ़ें: Baghban ठुकराने वाली थीं Hema Malini, सिर्फ इस शख्स के कहने पर बनी थीं चार नौजवान बच्चों की मां

    हेमा मालिनी के सामने इस हालत में पहुंचे थे संजीव कमार

    अरुणा ईरानी ने आगे कहा, "मैंने सुना है कि वह हेमा मालिनी से शादी करना चाह रहे थे और उनसे मिलने वह उसी हालत में पहुंच गए थे। हेमा जी ने उन्हें देखते ही मना कर दिया था, वहां सब गड़बड़ हो गया था। हेमा जी सच में इस रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहती थीं, वह हिम्मत जुटा रही थीं, लेकिन जब उन्होंने संजीव कुमार को चप्पल और कुर्ते-पायजामे में देखा, तो वह आगे नहीं सोच पाई, क्योंकि उनमें कोई स्टाइल नहीं था"। 

    Photo Credit- X Account

    एक्ट्रेस ने कहा, "एक तो उनकी पर्सनैलिटी वैसे ही कुछ स्टाइलिश नहीं थी, उसके ऊपर उन्होंने ऐसे कपड़े पहने थे, जिसकी वजह से सब लोचा हो गया"। ऐसा कहा जाता है कि हेमा मालिनी संजीव कुमार के साथ एक समय पर सीरियस रिलेशनशिप में थीं। हालांकि, संजीव कुमार का परिवार चाहता था कि शादी के बाद हेमा मालिनी अपना एक्टिंग करियर छोड़ दे, जिसकी वजह से दोनों के प्यार को मंजिल नहीं मिली। 

    यह भी पढ़ें: कौन था सिनेमा जगत का 'जुबली कुमार'?, आधा दर्जन फिल्मों ने 25 हफ्तों तक बडे़ पर्दे पर किया था राज