Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hema Malini Birthday: 'ड्रीम गर्ल एक ही थी और...', मां हेमा मालिनी के जन्मदिन पर एशा ने लुटाया प्यार, शेयर की तस्वीरें

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Mon, 16 Oct 2023 04:28 PM (IST)

    Hema Malini 75th Birthday ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में बेटी एशा देओल ने उनके साथ सोशल मीडिया पर अपनी एक बेहद ही खास तस्वीर शेयर की है और साथ ही उनके लिए दिल छू जाने वाला पोस्ट भी लिखा है।

    Hero Image
    हेमा मालिनी एशा देओल (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Hema Malini 75th Birthday: बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रही हैं। 'शोले', 'सीता और गीता', और 'जोशीला' जैसी कई अनगिनत सुपरहिट फिल्में दे चुकीं एक्ट्रेस को फैंस आज भी उतना ही पसंद करते हैं, जितना पहले करते थे। हेमा मालिनी के इस खास दिन पर उनके फैंस से लेकर दोस्त और परिवार तक हर कोई उन्हें बर्थडे विश कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब हेमा मालिनी की बेटी एशा देओल ने भी अपनी मां को बर्थडे विश करते हुए उनके साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और एक प्यारा सा नोट भी लिखा है।

    यह भी पढ़ें: Hema Malini Birthday: 'सपनों का सौदागर' से 'सत्ते पे सत्ता' तक, इन फिल्मों ने बनाया हेमा मालिनी को सुपरस्टार

    एशा देओल ने ऐसे किया हेमा मालिनी को विश

    एशा देओल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने मां हेमा मालिनी के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में एशा ड्रीम गर्ल को किस करते हुए नजर आ रही हैं और दूसरी फोटो में एक्ट्रेस को टाइट हग करते हुए नजर आ रही हैं। दोनों तस्वीरों में एशा और हेमा मालिनी की खूबसूरत बॉन्डिंग देखने को मिल रही है।

    View this post on Instagram

    A post shared by ESHA DEOL (@imeshadeol)

    इन फोटो को शेयर करते हुए एशा ने कैप्शन में लिखा 'हैप्पी बर्थडे मां। आज और हमेशा मैं आपको सेलिब्रेट करती रहूं। आप एक दिव्य महिला हैं, जो हमेशा अपनी शर्तों पर जीती आई हैं। आप एक पावरहाउस, एक प्यारी बेटी, पत्नी, दयालु मां, प्यारी दादी, शानदार एक्ट्रेस, बेहतरीन डांसर, ईमानदार पॉलिटिशियन और लिस्ट बढ़ती ही जा रही है। आप एक ताकत हैं। हम सब आपको पूजते हैं। ड्रीम गर्ल एक ही थी और एक ही हो सकती है और वह है हेमा मालिनी। आई लव यू'।

    बताया कैसे सेलिब्रेट करेंगी जन्मदिन

    हेमा मालिनी ने जागरण डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में बताया कि इस बार उनका बर्थडे खास है, क्‍योंकि वह 75 साल की हो रही हैं। इसके आगे उन्होंने बोला 'सबने कहा कि आपको फिल्‍म इंडस्‍ट्री में सबको बुलाना चाहिए। मुझे फिल्‍मों से ही पहचान मिली। आज जो भी हूं अपनी फिल्‍मों की वजह से। उसके बाद मैं राजेनता बनीं। मेरी जिंदगी में तीन अलग-अलग श्रेणियां एक्‍टर, डांसर और पॉलिटिशियन हैं। तो तीनों मिलकर अभी मैं हेमा मालिनी बन गई हूं।

    यह भी पढ़ें: Hema Malini Interview: राजनीति में नहीं आना चाहती थीं हेमा मालिनी, बताया- कैसे हुई एंट्री