Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Heeramandi की 'आलमजेब' ने ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी, दर्शकों को लेकर Sharmin Segal ने कह दी ये बड़ी बात

    संजय लीला भंसाली की डेब्यू वेब सीरीज हीरामंडी को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। इस सीरीज में मनीषा कोइराला ऋचा चड्ढा का अभिनय लोगों को काफी पसंद आया था लेकिन शर्मिन को यूजर्स ने ट्रोल कर दिया था। अब इस पर काफी समय बाद एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है। चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।

    By Rajshree Verma Edited By: Rajshree Verma Updated: Mon, 03 Jun 2024 12:05 PM (IST)
    Hero Image
    हीरामंडी एक्ट्रेस शर्मिन सहगल (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'हीरामंडी' को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। इस सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया और इसमें नजर आए कई स्टार्स के अभिनय की भी जमकर तारीफ भी हुई। हालांकि, डायरेक्टर की भांजी और एक्ट्रेस शर्मिन सहगल को लोगों ने काफी ट्रोल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां तक कि ट्रोलिंग से परेशान होकर एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम का कमेंट सेक्शन तक ऑफ कर दिया। अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने ट्रोलिंग को लेकर खुलकर बात की है।

    यह भी पढ़ें: Heeramadi एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी को ट्रोल करना शर्मिन सहगल को पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर हो गई फजीहत

    ट्रोलिंग को लेकर क्या बोलीं 'आलमजेब'

    न्यूज 18 से बात करते हुए शर्मिन सहगल ने कहा कि लास्ट में दर्शक ही राजा होते हैं और एक क्रिएटिव इंसान के तौर पर इसे स्वीकार करना बहुत जरूरी है। उन्हें अपनी राय रखने का अधिकार है। फिर चाहे वह पॉजिटिव हो या नेगेटिव। यही एक चीज है, जो मुझे नजरिया देती है और मुझे ठीक रहने देती है।

    किरदार को दिया सब कुछ

    इसके आगे बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि पॉजिटिव रिएक्शन उतने ही थे, जितने नेगेटिव। फिर भी बाद वाले पर ज्यादा फोकस किया गया। मैंने आलमजेब के किरदार को अपना सब कुछ दिया था। हम नेगेटिव बातों पर ध्यान देते हैं, लेकिन बहुत सारी पॉजिटिव बातें भी हैं, जिनके बारे में हम बात नहीं करते। शायद पॉजिटिव बातों के बारे में बात करना उतना दिलचस्प नहीं है और हम कुछ हद तक उन्हें अनदेखा कर देते हैं।

    ट्रोलिंग के बाद अब लिए ये फैसला

    हीरामंडी की आलमजेब ने बताया कि ट्रोलिंग के बाद उन्होंने इस किरदार से होने वाली सभी बातचीत से दूर रहने का फैसला किया, लेकिन अब कुछ हफ्ते पहले उन्होंने सब कुछ पढ़ने का फैसला किया है। एक्ट्रेस ने कहा कि एक समय था जब मैं इन चीजों से दूर थी और इस पर ध्यान नहीं दे रही थी।

    फिर मुझे एहसास हुआ कि इसकी वजह से मैं बहुत सारा प्यार खो रही हूं, जो मुझे मिल रहा है। इसलिए अब मैंने इस पर ध्यान देने का फैसला किया है।

    यह भी पढ़ें: Sharmin Segal ने अदिति राव हैदरी को बताया 'स्कूल गर्ल', कहा- 'उनके मुताबिक सब लेट हैं, बस वह...'