Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़े बेटे की मौत के बाद Shekhar Suman ने खा ली थी ऐसी कसम, जानकर चौंक जाएंगे आप, कहा- 'जिसने मुझे इतना दर्द...'

    Updated: Sat, 04 May 2024 03:07 PM (IST)

    शेखर सुमन (Shekhar Suman) की जिंदगी का सबसे बुरा फेज वो था जब उन्होंने अपने 11 साल के बेटे आयुष सुमन (Aayush Suman) को हमेशा के लिए खो दिया था। बड़े बेटे को खोने के बाद शेखर इस कदर टूट गये थे कि उनका भगवान से भरोसा उठ गया था। उन्होंने घर में मंदिर बंद कर दिया था और एक कसम खा ली थी।

    Hero Image
    बेटे के निधन के बाद शेखर सुमन ने उठाया था ये कदम। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शेखर सुमन (Shekhar Suman) इस वक्त संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार (Heeramandi: The Diamond Bazaar) में जुल्फिकर की भूमिका के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। अभिनेता को अपनी परफॉर्मेंस के लिए खूब तारीफें मिल रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेखर सुमन यूं तो कई टीवी शोज को होस्ट कर चुके हैं, मगर उनका कमबैक भंसाली की सीरीज से हुआ है। एक इंटरव्यू में शेखर ने कबूला था कि बड़े बेटे आयुष के निधन के बाद उनका फिल्मी करियर का ग्राफ तेजी से नीचे गिरा था, क्योंकि उनमें काम करने की कोई दिलचस्पी नहीं थी। अब अभिनेता ने बताया कि बेटे के जाने के बाद उन्होंने क्या कसम खाई थी।

    शेखर सुमन के बेटे आयुष सुमन की मात्र 11 साल की उम्र में एक गंभीर बीमारी से मौत हो गई थी। बड़े बेटे को खोने के गम ने अभिनेता को अंदर से झकझोर कर रख दिया था। शेखर ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया है कि वह इस कदर टूट गये थे कि उन्होंने भगवान की पूजा करना भी बंद कर दिया था। उनके घर का मंदिर भी बंद रहता था। 

    बेटे को बीमार छोड़ शूट करने गये थे शेखर सुमन

    कनेक्ट एफएम कनाडा को दिये इंटरव्यू में शेखर सुमन ने कहा, "एक दिन भारी बारिश हो रही थी और आयुष बीमार था। बेटे की कंडीशन के बारे में जानते हुए एक डायरेक्टर ने मुझे 2-3 घंटे शूट के लिए आने को कहा। उन्होंने कहा, 'प्लीज, यह हमारे लिए बहुत लॉस हो जाएगा।' मैं मान गया। जब मैं जा रहा था तो आयुष ने मेरा हाथ थाम लिया और कहा, 'पापा, आज मुझे छोड़कर मत जाओ। मैंने उसका हाथ छुड़ाया और वादा किया कि मैं जल्द ही लौटूंगा।'"

    यह भी पढ़ें- 'लोग इन्हें देख-देखकर परेशान हैं', Heeramandi एक्टर शेखर सुमन ने यंग स्टार्स को इस आदत के लिए मारा ताना

    भगवान से उठ गया था भरोसा

    हीरामंडी एक्टर ने बताया कि बेटे की मौत के बाद उनका भगवान से भरोसा उठ गया था और उन्होंने घर का मंदिर बंद कर दिया था। एक्टर ने कहा, "सभी मूर्तियों को ले जाकर बाहर फेंक दिया गया। मंदिर बंद कर दिया गया। मैंने कसम खाई कि मैं कभी भगवान के पास वापस नहीं जाऊंगा, जिसने मुझे इतना दर्द दिया, इतना नुकसान पहुंचाया और एक प्यारे-मासूम बच्चे की जान ले ली।"

    यह भी पढ़ें- बेटे की मौत से टूट गए थे Shekhar Suman, नहीं चाहते थे जीना, फिर सालों बाद हुआ ऐसा चमत्कार, नहीं होगा यकीन!