Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सपने में आकर गला दबाते थे...', हीरामंडी के 'उस्ताद जी' Indresh Malik ने संजय लीला भंसाली को लेकर सुनाया ये किस्सा

    Updated: Mon, 06 May 2024 10:20 AM (IST)

    निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) ओटीटी पर छाई हुई है । दर्शक इस सीरीज के एक-एक किरदार के फैन होते नज ...और पढ़ें

    Hero Image
    Indresh Malik and Sanjay Leela Bhansali (Photo Instagram )

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की वेब सीरीज 'हीरामंडी'  (Heeramandi) में न सिर्फ बॉलीवुड हसीनाओं के किरदार को तारीफ मिल रही हैं, बल्कि बाकी स्टार्स भी इस लिस्ट में आगे हैं। अभिनेता इंद्रेश मलिक जो 'हीरामंडी'  में ट्रांसजेंडर  उस्ताद जी की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके इस किरदार को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। अब हाल ही में एक्टर ने निर्देशक संजय लीला भंसाली के बारे में खुलकर बातें की है। मलिक ने अपने और भंसाली के बीच हुई एक मजेदार बातचीत को भी याद किया।

    यह भी पढ़ें- Heeramandi: शेखर सुमन ने एक टेक में पूरा किया था 'हीरामंडी' का इंटीमेट सीन, भंसाली ने कही थी ये बात

    भंसाली सपने में आते थे- इंद्रेश मलिक

    बॉलीवुड नाउ के साथ को दिए इंटरव्यू में,  इंद्रेश मलिक (Indresh Malik) ने पुरानी यादों को याद करते हुए कहा कि ''मैं अब भी संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) से खौफ में हूं। मैं ऐसे किसी का कायल नहीं होता, फिर साथ में काम भी नहीं कर पाता, क्योंकि एक एक्टर के तौर पर मैं खुल कर काम नहीं कर पाता हूं।

    मैं आपको एक मजेदार बात बताता हूं 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग के दौरान वे मेरे सपनों में आते थे। इतना ही नहीं वे मेरे गले को दबाते थे। मैंने उन्हें इस सपने के बारे में बताया भी था। दरअसल वे चाहते थे कि मैं अपने संवाद अदायगी पर काम करूं और मैं उनसे काफी डरा हुआ था'।

    'मैं उनका बेहद शुक्रगुजार हूं'

    इंद्रेश ने आगे बताया कि भंसाली जी ने मुझे कम्फर्ट जोन से बाहर निकाला। उन्होंने मुझे मौका दिया कि मैं बहाव के साथ चलूं। इतना ही नहीं उन्होंने मुझे इजाजत दी कि मैं अपने डायलॉग्स को बेहतर कर सकूं। मैं उनका बेहद शुक्रगुजार हूं। वह डायरेक्टर से बहुत सारे सवाल करते थे, लेकिन कभी भंसाली ने मना नहीं किया। वो एक परफेक्शनिस्ट हैं. अगर परफेक्शनिस्ट से आगे भी कोई शब्द हो तो वो भंसाली जी हैं।

    जब इंद्रेश को भंसाली से मिला था तोहफा

    हीरामंडी में एक सीन है, जिसमें सोनाक्षी उनको नथ पहनाती हैं, उस सीन में इंद्रेश को रोना था। ये सीन उन्होंने इतने अच्छे से किया था कि वह असल में 5 मिनट तक रोने लगे थे। इसके बाद भंसाली ने अभिनेता को गले लगाया और चुप करवा, जिसके इनाम में उन्हें 500 रुपये दिए थे। हीरामंडी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है।

    इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा,  संजीदा शेख, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, और शरमिन सहगल जैसी एक्ट्रेसेज नजर आ रही हैं। इसके अलावा अभिनेता ताहा शाह, फरीदा जलाल, शेखर सुमन, फरीदा खान, अध्ययन सुमन समेत अन्य एक्टर्स नजर आ रहे हैं। ॉ

    यह भी पढ़ें- Manisha Koirala से पहले इस मशहूर अभिनेत्री को ऑफर हुआ था 'Heeramandi' का मल्लिका जान का किरदार