Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raksha Bandhan के मौके पर हेजल कीच ने शेयर की बच्चों की तस्वीर, बहन ऑरा पर प्यार लुटाते दिखे ओरियन

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Thu, 31 Aug 2023 07:13 PM (IST)

    Hazel Keech And Yuvraj Singh एक्ट्रेस हेजल कीच (Hazel Keech) ने हाल ही में दूसरी मां बनने की खुशी जाहिर की थी । इस बार हेजल ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया जिसका नाम ऑरा रखा। वहीं अब इस कपल ने रक्षाबंधन ( Raksha Bandhan ) के मौके पर अपने दोनों बच्चों की तस्वीर और वीडियो शेयर किया है।

    Hero Image
    Raksha Bandhan Hazel Keech And Yuvraj Singh

     नई दिल्ली, जेएनएन। Hazel Keech And Yuvraj Singh: बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच (Hazel Keech) ने पिछले काफी समय से फिल्मी पर्दे से दूर हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) से शादी के बाद से एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनी हैं। इस बार हेजल ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम ऑरा रखा। वहीं अब इस कपल ने रक्षाबंधन के मौके पर अपने दोनों बच्चों की तस्वीर और वीडियो शेयर किया है।

    युवराज और हेजल के बच्चों ने मनाई पहली राखी

    30 अगस्त 2023 को देशभर में भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन मनाया गया। इस खास मौके पर युवराज सिंह और हेजल कीच ने अपने बच्चों के पहली राखी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की है। फोटो में ओरियन को अपनी प्यारी छोटी बहन ऑरा के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। तो वहीं ऑरा सोती हुई दिखाई दे रही हैं। तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "एक साथ पहला रक्षाबंधन मुबारक हो। यह जीवन भर की हंसी, प्यार और यादें हैं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial)

    विदेश में रह रही है हेजल

    इन दिनों एक्ट्रेस अपनी फैमिली के साथ विदेश में रह रही है। युवराज और हेजल पिछले साल जनवरी 2022 में पहली बार बेटे के पेरेंट्स बने थे, जिसका नाम ओरियन रखा गया है। मगर बेटी का जन्म कब हुआ है, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता, क्योंकि युवी ने जो फोटो शेयर की थी जिसमें बेटी के जन्म की तारीख का खुलासा नहीं किया था।

    इस कपल की लव स्टोरी की बात करे तो काफी दिलचस्प रही है। दोनों की पहली मुलाकात एक बर्थडे पार्टी में साल 2011 में हुई थी और पहली नजर में हीं युवी पाजी हेजल पर अपना दिल हार बैठे थे। हालांकि हेजल को मनाने में उन्हें पूरे 3 साल लग गए थे, जिसके इस कपल ने साल 2016 में शादी रचाई।