Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yuvraj Singh Son Pics: युवराज सिंह का केयरिंग अंदाज, बेटे को गोदी में लेकर बोतल से दूध पिलाते आए नजर

    By Jagran NewsEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sat, 01 Oct 2022 02:31 PM (IST)

    Yuvraj Singh Son Pics युवराज सिंह अपने बेटे क गोदी में उठाए नजर आ रहे हैl वहीं वह उन्हें बोतल से दूध भी पिला रहे हैl युवराज सिंह का यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा हैl

    Hero Image
    Yuvraj Singh Son Pics: युवराज सिंह की पत्नी ने तस्वीरें शेयर की हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Yuvraj Singh Son Pics: युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने बेटे व पति के साथ अपनी हालिया आउटिंग की तस्वीरें शेयर की हैl इसमें युवराज सिंह भी नजर आ रहे हैं और बेटे के साथ मस्ती कर रहे हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेजल कीच अपने बेटे को गोदी में बिठाए हुए हैं

    पहली तस्वीर में हेजल कीच अपने बेटे को गोदी में बिठाए हुए हैंl दोनों कैमरे की ओर देख कर पोज कर रहे हैl इसकी बाद की तस्वीर में दोनों स्टेडियम में बैठे हुए हैं और मैच देख रहे हैंl तीसरी फोटो में युवराज सिंह ने अपने बेटे को कंधे पर बिठा रखा हैं और कैमरे की ओर देखकर मुंह बना रहे हैंl चौथी फोटो में छठवीं फोटो में युवराज सिंह अपने बेटे को बोतल से दूध पिला रहे हैंl वहीं उनके पीछे उनकी पत्नी हेजल कीच नजर आ रही हैl सातवीं फोटो में हेजल कीच अपने बेटे के साथ बैठकर मैच देख रही हैंl हेजल कीच ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'हम आपसे प्यार करते हैंl डैडी टीम यूवीl'

    यह भी पढ़ें: हेजल कीच ने सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड में काम किया था

    युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रह चुके हैं

    युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रह चुके हैंl उन्होंने भारत के लिए कई शानदार पारियां खेली हैl इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस हेजल की से शादी कर लीl उन्हें एक बेटा भी हैl दोनों अक्सर साथ नजर आते हैंl युवराज सिंह और हेजल कीच की लव स्टोरी भी काफी रोमांटिक रही हैl हेजल कीच ने कई फिल्मों में काम किया हैl वह काफी ग्लैमरस एक्ट्रेस रही हैl

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: हरियाणा की शकीरा गौरी नागोरी पहुंचीं बिग बॉस के घर, डांस देख सलमान खान ने भी भरी आहें

    हेजल कीच ने सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड में काम किया था

    हेजल कीच ने सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड में काम किया थाl इस फिल्म में उनके अलावा करीना कपूर की अहम भूमिका थीl हेजल कीच की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार करती हैl हेजल कीच ने एक प्ले में भी काम किया थाl