Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shehnaaz Gill Video: शहनाज गिल ने 'जो भेजी थी दुआ' पर किया लाइव परफॉर्म, फैंस ने कहा- सिडनाज...

    Shehnaaz Gill Video एक्ट्रेस शहनाज गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैl इसमें उन्हें एक फिल्म का गाना गुनगुनाते हुए देखा का सकता हैl वह काफी इमोशनल होकर गाना गाती नजर आ रही हैl

    By Jagran NewsEdited By: Rupesh KumarUpdated: Sat, 01 Oct 2022 01:56 PM (IST)
    Hero Image
    Shehnaaz Gill Video: शहनाज गिल बिग बॉस 13 में नजर आई थीl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Shehnaaz Gill Video: बिग बॉस 13 में नजर आ चुकी शहनाज गिल ने 'जो भेजी थी दुआ' गाने पर लाइव परफॉर्म किया हैl इस अवसर पर गाने में उनके दर्द को भी महसूस किया जा सकता हैl शहनाज गिल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'सभी को वीकेंड की शुभकामनाएंl यह मैं करती रहूंगीl आप कौन सा अगला गाना सुनना चाहते हैंl कमेंट करके बताएंl'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहनाज गिल वीडियो में माइक के आगे खड़ी होकर गाना गाती हुई नजर आ रही

    एक्ट्रेस शहनाज गिल वीडियो में माइक के आगे खड़ी होकर गाना गाती हुई नजर आ रही हैl शहनाज गिल का वीडियो वायरल हो गया हैl इस पर 2 घंटे में साढ़े 4 लाख के करीब लाइक्स मिले हैंl वीडियो पर 19000 के लगभग कमेंट किए गए हैंl कई लोगों ने वीडियो पर लव यू क्वीन, सिडनाज लव यू, कैसे हो आप और सो ब्यूटीफुल जैसे कमेंट किए हैंl इसके अलावा फैंस ने साथी रे, केसरिया, पसूरी और बारी जैसे गाने पर लाइव परफॉर्म किआ हैंl

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: हरियाणा की शकीरा गौरी नागोरी पहुंचीं बिग बॉस के घर, डांस देख सलमान खान ने भी भरी आहें

    View this post on Instagram

    A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

    शहनाज गिल बिग बॉस 13 से लोकप्रिय हुई थी

    शहनाज गिल बिग बॉस 13 से लोकप्रिय हुई थीl इसमें उनके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला भी नजर आए थेl दोनों इस शो में काफी करीब आ गए थेl सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस 13 जीत लिया थाl इसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थेl इस बीच सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया और शहनाज गिल डिप्रेशन का शिकार हो गईl

    यह भी पढ़ें: Maidaan Release Date: अजय देवगन ने किया फिल्म 'मैदान' की रिलीज डेट का किया एलान, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

    View this post on Instagram

    A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

    शहनाज गिल सलमान खान के साथ फिल्म में नजर आएंगी

    एक्ट्रेस शहनाज गिल जल्द सलमान खान के साथ फिल्म किसी का भाई, किसी की जान में नजर आएंगीl इसके अलावा वह और भी कई फिल्मों में नजर आने वाली हैl शहनाज गिल सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैl वह अक्सर अपने फैंस ने बातचीत भी करती हैl इसके चलते उनके फैंस भी काफी उत्साहित रहते हैl वह कई मजेदार पोस्ट भी करती हैl 

    View this post on Instagram

    A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)