एक बार फिर सुर्ख़ियों में छाए मिलिंद सोमन और उनकी पत्नी अंकिता, इस बार वजह है ये फोटोशूट
अंकिता और मिलिंद की ये दूसरी तस्वीर भी किसी Fairy-Tale से कम नहीं लग रहीं। फ्लावरी प्रिंट ड्रेस में अंकिता और मिलिंद अपने मेटलिक लुक में काफी इम्प्रेसिव लग रहे हैं।
मुंबई। बेहतरीन एक्टर, सुपरमॉडल, फ़िल्म प्रोड्यूसर और फिटनेस प्रमोटर मिलिंद सोमन आए दिन सुर्ख़ियों में छाए रहते हैं। कभी मीलों दौड़ कर वो यंगस्टर्स को फिट रहने के लिए प्रेरित करते हैं तो कभी अपने रिलेशनशिप के चलते ख़बरों में बने रहते हैं।
हाल ही में उन्होंने अपनी उम्र से 25 साल छोटी अंकिता कोंवर से शादी करके सभी को चौंका दिया था। अलीबाग में हुई इनकी शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी और अब शादी के बाद एक बार फिर इन न्यूली वेड्स कपल की कुछ तस्वीरें इन्टरनेट पर छाई हुई है और ये तस्वीरें हैं इनके लेटेस्ट फोटोशूट की। हर एक तस्वीर में दोनों बिलकुल परफेक्ट लग रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 'संजू' बनी सबसे कामयाब बायोपिक फ़िल्म, अब रितिक-शाह रुख़ के सामने यह 'रणबीर चुनौती'
मिलिंद और अंकिता दोनों ही इस ब्लैक आउटफिट में सुपर स्टाइलिश लग रहे हैं। अंकिता ने खुद ये तस्वीरें अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की हैं। ब्लैक लॉन्ग गाउन में अंकिता जहां अपनी अदाओं का जलवा बिखेर रही हैं वहीं मिलिंद ब्राउन सूट और एम्ब्रोइडेड जैकेट में कमला के लग रहे हैं।
अंकिता और मिलिंद की ये दूसरी तस्वीर भी किसी Fairy-Tale से कम नहीं लग रहीं। फ्लावरी प्रिंट ड्रेस में अंकिता और मिलिंद अपने मेटलिक लुक में काफी इम्प्रेसिव लग रहे हैं।
यह भी पढ़ें: फिर इतिहास की शरण में बॉलीवुड, अब अजय देवगन बनेंगे ‘चाणक्य’
My #kompanero for life ❤️❤️ Pic @victoriakrundysheva Campaign for @kompaneroofficial
बताते चलें कि अंकिता मिलिंद की दूसरी पत्नी हैं, इससे पहले वो साल 2006 से साल 2009 तक फ्रेंच एक्ट्रेस Mylene Jampanoi के साथ शादीशुदा ज़िन्दगी बीता रहे थे। जब मिलिंद अंकिता को डेट कर रहे थे तब भी मिलिंद की फ़िल्मों की बात की जाए तो वो पिछली बार सैफ़ अली ख़ान के साथ फ़िल्म 'शेफ' में नज़र आए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।