Haseen Dillruba 2: विक्रांत मैसी ने हसीन दिलरुबा 2 की पुष्टि की, जल्द शुरू होगी शूटिंग
Haseen Dillruba 2 तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी अभिनीत फिल्म हसीन दिलरुबा जुलाई 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। अब अभिनेता ने अपनी इस फिल्म के दूसरे पार्ट की पुष्टि की है और बताया है कि वह जल्द ही शूटिंग शुरू करने वाले हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Haseen Dillruba 2: एक्टर विक्रांत मैसी और अभिनेत्री तापसी पन्नू को पिछले साल रिलीज हुई फिल्म हसीन दिलरुबा में देखा गया था। अब अभिनेता अपनी इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म के दूसरे पार्ट की पुष्टि कर दी है।
समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार हसीन दिलरुबा 2 के बारे में बात करते हुए विक्रांत ने कहा, मैं पुष्टि कर रहा हूं कि यह आ रहा है। इसमें बहुत कुछ सच में अलग होने वाला है। मेरे और तापसी के अलावा इस बार फिल्म में कई चीजें नई होने वाली हैं। यह पार्ट बहुत ही अलग होने वाला है। हमें पहली पार्ट की कहानी से उम्मीद नहीं थी कि यह लोगों को पसंद आएगी। जितना प्यार हमें इस फिल्म के लिए मिला, हमने सोचा... हमने दूसरे भाग को शुरू करने के लिए एक दिलचस्प ओपन एंड मोड़ पर कहानी को छोड़ा था, जिसपर लोगों ने खूब प्रतिक्रिया दी थी और अब मैं 15 दिनों में इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहा हूं।
जल्द शुरू होगी शूटिंग
अभिनेता ने एजेंसी को बताया को वह जल्द ही अपनी इस क्राइम थ्रिलर फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं और इसके लिए मैं पूरी तरह से उत्साहित हूं। विनी मैथ्यू द्वारा निर्देशित और कनिका ढिल्लन द्वारा लिखित 'हसीन दिलरुबा' का विशेष रूप से जुलाई 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। इस फिल्म को दर्शकों की ओर से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म में विक्रांत, तापसी पन्नू और अभिनेता हर्षवर्धन राणे मुख्य भूमिका निभाई है।
विक्रांत मैसी का वर्कफ्रंट
वहीं, बात अगर विक्रांत मैसी के वर्कफ्रंट की करें तो वह इस साल बैक-टू-बैक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वह इस साल के अंत में फिल्म गैसलाइट में सारा अली खान और चित्रांगदा सिंह के साथ मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। जानकारी के अनुसार उनकी इस फिल्म के मुख्य हिस्से को गुजरात के राजकोट में शूट किया जाएगा। बताया जा रहा है कि उनकी ये फिल्म इस साल के अंत में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है, हालांकि अभी निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।