Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    “बाप के पैसे से….”Harsh Varrdhan Kapoor को सोशल मीडिया पर किया गया ट्रोल तो एक्टर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

    Updated: Thu, 18 Apr 2024 10:48 PM (IST)

    हर्ष वर्धन कपूर (Harsh Varrdhan Kapoor ) ने यूं तो अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2016 में की थी। इस 8 साल के करियर में अभिनेता ने बेहद कम फिल्मों म ...और पढ़ें

    Hero Image
    Harsh Varrdhan Kapoor (Photo Credit Instagram )

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोनम कपूर के भाई और अनिल कपूर बेटे हर्ष वर्धन कपूर (Harsh Varrdhan Kapoor) सालों पहले अपना डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन उन्हें पर्दे पर वो कामयाबी हासिल नहीं हुई, जिसकी उन्हें तलाश थी। वह बहन और पापा की तरह की अपना नाम पर्दे पर नहीं चला पाए। वह बतौर स्टार किड्स काफी ज्यादा फेमस हैं, लेकिन एक फिल्म कलाकार के रूप में उन्हें बहुत कम लोग जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई बार इसे लेकर वह सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होते हैं। हालांकि, एक्टर खुद ट्रोलर्स को जवाब भी देते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। उन्हें एक यूजर ने एक्स अकाउंट पर बुरा भला कहा, जिसका एक्टर ने मुंह तोड़ जवाब दिया। जो काफी वायरल हो रहा है।

    यह भी पढे़ं- Harsh Varrdhan Kapoor Birthday: सोनम कपूर ने भाई हर्ष वर्धन को किया बर्थडे विश, ये फोटो शेयर कर लुटाया प्यार

    हर्ष वर्धन को किया ट्रोल

    अनिल कपूर (Anil Kapoor) के बेटे हर्ष वर्धन कपूर (Harsh Varrdhan Kapoor) भले ही पर्दे पर नजर नहीं आए, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। दरअसल, हर्ष ने फुटबॉल टीम मैनचेस्टर सिटी की आलोचना करते हुए एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया और इसकी तुलना "पोंजी स्कीम" से कर दी। इसके बाद वह ट्रोल्स का शिकार हो गए। एक यूजर ने लिखा "कभी एक सही फिल्म करले कब तक अपने बाप के पैसे से स्नीकर्स खरीदता रहेगा। 

    एक्टर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

    एक्टर ने लिखा,  मैंआपकी फिल्में कहां देख सकता हूं? आपने कितने की हैं? मैंने रे थार, भावेश जोशी और एके बनाम एके, मिर्जिया.. आप कौन हैं? एक हारा हुआ व्यक्ति जो ट्विटर पर कड़वाहट रखता है, जिसने अरब के पैसे से अमीर बनने के बाद शहर का समर्थन करना शुरू कर दिया।

    हर्षवर्धन का एक्टिंग करियर

    बता दें, हर्षवर्धन ने अपना एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2016 में फिल्म 'मिर्जया' की थी। इससे पहले उन्होंने साल 2015 में फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया था।

    यह भी पढ़ें- Netflix पर मौजूद फिल्मों की इस लिस्ट में पहुंची अनिल कपूर-हर्षवर्धन की 'थार', ऑस्कर विजेता मूवीज शामिल