Move to Jagran APP

Hansal Mehta की गांधी सीरीज में हुई Harry Potter स्टार टॉम फेल्टन की एंट्री

डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta ) की बहुप्रतीक्षित सीरीज गांधी (Gandhi) लेकर आ रहे हैं जो काफी समय से चर्चा में है । अब इस सीरीज को लेकर एक अपडेट सामने आया है जिसके बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं । दरअसल हैरी पॉटर फिल्मों के स्टार टॉम फेल्टन (Tom Felton) इसका हिस्सा बन गए हैं ।

By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Published: Thu, 02 May 2024 04:48 PM (IST)Updated: Thu, 02 May 2024 04:48 PM (IST)
Tom Felton and Hansal Mehta (Photo Instagram)

 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  हैरी पॉटर फिल्मों के स्टार टॉम फेल्टन (Tom Felton) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। अभिनेता अब जल्द बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। जी हां,  टॉम फेल्टन जाने माने डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) की बहुप्रतीक्षित सीरीज गांधी का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इसकी घोषणा खुद फिल्म के निर्माता ने की है।

यह भी पढ़ें- 'कंगना को एक्टिंग करते देखना सौभाग्य की बात', हंसल मेहता ने की 'क्वीन' एक्ट्रेस की तारीफ, कहा - मुझे उम्मीद है कि...

हंसल मेहता ने किया एलान 

डायरेक्टर हंसल मेहता  (Hansal Mehta) ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टार्स की फोटो शेयर करते हुए लिखा- हम अपनी शूटिंग के चरम पर हैं। इस शानदार अंतरराष्ट्रीय कलाकारों का निर्देशन करने को लेकर रोमांचित हूं - टॉम फेल्टन, लिब्बी माई, मौली राइट, राल्फ एडेनियि, जेम्स मरे, लिंडन अलेक्जेंडर, जोनो डेविस, साइमन लेनन। 

View this post on Instagram

A post shared by Hansal Mehta (@hansalmehta)

इस किताब पर आधारित है सीरीज

बता दें, इस सीरीज में प्रतीक गांधी महात्मा गांधी की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा भामिनी ओझा कस्तूरबा गांधी का किरदार निभाएंगी। यह सीरीज किताब रामचंद्र गुहा की दो किताबों ‘गांधी बिफोर इंडिया’ और ‘गांधी: द इयर्स दैट चेंज्ड द वर्ल्ड’ पर आधारित है।

'हैरी पॉटर' में 'ड्रेको मैलफॉय' बनकर छाए टॉम

बता दें, टॉम फेल्टन (Tom Felton) न सिर्फ एक एक्टर हैं बल्कि टॉम बेहतरीन गायक और संगीतकार भी हैं। उन्होंने 1997 में 'द बॉरोअर्स' में एक छोटी सी भूमिका के जरिए अभिनय जगत में कदम रखा था। इसके बाद 'हैरी पॉटर' की 8 फिल्मों में अभिनय किया और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह देश-विदेश में 'हैरी पॉटर' में अपने किरदार 'ड्रेको मैलफॉय' के नाम से मशहूर हुए हैं। टॉम 'बेले' और 'इन सीक्रेट' जैसी कई फिल्मों में भी अभिनय करते नजर आ चुके हैं। 

यह भी पढ़ें- डायरेक्टर Hansal Mehta के साथ फ्लाइट में हुई गड़बड़, सूटकेस के साथ हुई छेड़छाड़ और सारे कपड़े हो गए बर्बाद


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.