Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देसी गर्ल सपना चौधरी का विदेशी अवतार, ग्लैमरस अंदाज में आई नजर, देखें वायरल तस्वीरें

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 05 Sep 2019 11:07 PM (IST)

    इन फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सपना चौधरी ने लिखा है ‘किसी को भी अपनी चमक मत कम करने दोंl सदा मुस्कुराते रहेl’

    देसी गर्ल सपना चौधरी का विदेशी अवतार, ग्लैमरस अंदाज में आई नजर, देखें वायरल तस्वीरें

    नई दिल्ली, जेएनएनl हरियाणा की लोकप्रिय डांसर सपना चौधरी ने अपने सोशल मीडिया पर कई फोटो शेयर किए हैंl इसमें वह ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैंl सपना चौधरी ने कुल 6 फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैंl इन फोटो में उनके अवतार को देखकर कोई भी यह नहीं कह सकता कि यह वहीं सपना चौधरी हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोकि हरियाणा की गलियों में डांस किया करती थीl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Don't let anyone dull your sparkle 🌟 Smile always 😇 Styled by @suchirevasharma photography @tokasphotography #positivevibes #style #ootd #happiness #blessed #thankgod #thaknamnahai😆😆 #desiqueen

    A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

    इन फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सपना चौधरी ने लिखा है, ‘किसी को भी अपनी चमक मत कम करने दोंl सदा मुस्कुराते रहेl’

    इसके बाद उन्होंने अपने इस लुक के लिए सभी का आभार व्यक्त किया हैंl उनकी स्टायलिंग सुचिरेवा शर्मा ने की हैl वहीं उनकी फोटो टोकस फोटोग्राफी ने खींची हैंl

    सपना चौधरी हरियाणा की प्रसिद्ध डांसर हैंl लोग उनका डांस देखने दूर दूर से आते हैंl

    सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने शो बिग बॉस में जाने के बाद उनकी लोकप्रियता में जबरजस्त बढ़ोत्तरी हुई हैl सपना चौधरी ने इसके बाद कई फिल्मों में भी काम कियाl

    इसके अलावा वह कई वीडियो अलबम में भी नजर आईl इसके अलावा उन्होंने कई शो भी किए थेl सपना चौधरी हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई हैंl सपना चौधरी इन फोटो में ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैंl

    यह भी पढ़ें: Swara Bhaskar and Salman Khan Dance: सलमान के सामने डांस करने को लेकर ऐसे हुई ट्रोल

    उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने इस मौके पर फैशन शो में भी भाग लिया हैंl इन फोटो में उन्होंने कई पोज भी दिए हैं और इनमें वह बहुत खूबसूरत लग रही हैl 

    फोटो क्रेडिट - सपना चौधरी instagram