Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Swara Bhaskar and Salman Khan Dance: सलमान के सामने डांस करने को लेकर ऐसे हुई ट्रोल

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 05 Sep 2019 09:04 PM (IST)

    Swara Bhaskar and Salman Khan Dance स्वरा भास्कर सलमान खान को देखकर जमकर डांस कर रही थींl

    Swara Bhaskar and Salman Khan Dance: सलमान के सामने डांस करने को लेकर ऐसे हुई ट्रोल

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर को सलमान खान के सामने जमकर डांस करने के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा हैंl लोग यह कह रहे है कि स्वरा भास्कर ने यह डांस सलमान खान के पास काम पाने के लिए किया हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वरा भास्कर सलमान खान की बहन अर्पिता खान के घर बिठाये गए गणपति बप्पा की मूर्ति के विसर्जन के लिए पहुंची थीl

    स्वरा भास्कर को ट्रोल करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा जा रहा है कि वह सलमान खान को रिझाने के लिए ऐसा कर रही हैl ताकि उन्हें सलमान खान के पास से काम मिलेl एक व्यक्ति ने लिखा है, ‘मैंने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की लेकिन अंत में इसका कोई लाभ नहीं हुआl’ एक दूसरे व्यक्ति ने लिखा, ‘यह सलमान खान को रिझाने का प्रयत्न इसलिए कर रही है ताकि इसे बिग बॉस में ले लिया जाएl’

    अल्का सिंह ने एक GIF शेयर किया हैl इसमें स्वरा भास्कर की तुलना एक ऐसी महिला से की हैl जो एक कुर्सी पर बैठे व्यक्ति को देखना चाहती है लेकिन वह व्यक्ति उस महिला को नहीं देखना चाहताl

    वहीं ब्योमेश बक्शी नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का एक मीम शेयर किया हैl इसमें अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट पर बैठे है और हाथ जोड़कर कह रहे हैl मेरी ओर मत देखिएगा मैं आपकी कोई मदद नहीं कर सकताl

    इस मीम में अमिताभ को सलमान बताया गया हैंl

    यह भी पढ़ें: Suhana Khan Trolled For Dress: शाहरुख खान की बेटी के ड्रेस को लेकर जानें क्यों मचा है हंगामा!

    गौरतलब है कि स्वरा भास्कर वामपंथी विचारधारा की है और सोशल मीडिया पर अपने विचारधारा के अनुकूल चीजें लिखने के कारण ट्रोल होती रहती हैl 

    फोटो क्रेडिट - INFERNO 2.0 twitter