Suhana Khan Trolled For Dress: शाहरुख खान की बेटी के ड्रेस को लेकर जानें क्यों मचा है हंगामा!
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की हैl इसके वायरल होने पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा हैl
नई दिल्ली, जेएनएन। अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैl इसमें उनके चेहरे पर मुस्कान है और इसमें उनके डीप नेक दिख रहे हैl लोग इस फोटो को पसंद कर रहे हैl वहीं सुहाना की यह फोटो मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई है और वह इस फोटो पर जमकर नेगेटिव कमेंट कर रहे है।
इस फोटो में सुहाना ने काले रंग की पैंट और एक क्रीम रंग की टॉप पहन रखी है। सुहाना खान की इस फोटो को जमकर ट्रोल करते हुए उनकी इस ड्रेस को अश्लील करार दिया हैंl
View this post on Instagram
उनके इस गुस्से में कट्टरपन और पुरुष प्रधान मानसिकता दिखाई दे रही हैंl सुहाना के ट्रोल हमलों के उदाहरण देखिएl एक ट्रोलर ने लिखा है, ‘एक मुसलमान के रूप में आपको अपने शरीर को ढंकना चाहिएl’
वहीं एक ने लिखा है, ‘आप बदसूरत दिखते हैंl’
एक ट्रोलर ने कमेंट किया है, ‘अपने शरीर के अंगों को न दिखाएंl’
एक ने सुहाना के पिता का नाम लेते हुए लिखा, ‘एसआरके की बेटी के रूप में यह सही कपड़ें नहीं हैंl’ सुहाना पर हमला करने वालों की बीमार मानसिकता उजागर होती हैंl वे एक एक महिला को केवल एक शरीर के रूप में देख रहे हैं और मानते है जिसे कवर किया जाना चाहिएl
यह भी पढ़ें: Cauvery Calling: कंगना रनौत, काजल अग्रवाल और तमन्ना भाटिया ने ऐसे की भावुक अपील, देखें वीडियो
दिलचस्प बात यह है कि वे दूसरे धर्म की महिलाओं को नैतिक धर्म और धर्म पर ज्ञान देते है और उन्हें निर्भीक होने के लिए उकसाते हैं। वे केवल अपने ही समुदाय की महिलाओं की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाना पसंद करते हैं।
फोटो क्रेडिट - suhanakhanoffcial instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।